Last Updated:
दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ भारत में विरोध हो रहा है. लेकिन पाकिस्तान समेत कई देशों इसे रिलीज कर दिया गया है. कुमार विश्वास ने दिलजीत दोसांझ से जुड़े इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है.
कुमार विश्वास ने दिलजीत दोसांझ पर कमेंट किया.
हाइलाइट्स
- दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ विवादों में है.
- कुमार विश्वास ने दिलजीत की आलोचना की.
- फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों के कारण विरोध हो रहा है.
मुंबई. दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवाद बना हुआ है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं. हानिया की वजह से ही फिल्म विवादों में हैं. पहलगाम टेरर अटैक के बदले जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, तो हानिया समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों ने इसकी आलोचना की थी. फिल्म विवाद को लेकर इम्तियाज अली और जसबीर सिंह जस्सी जैसे कई लोगों ने दिलजीत को सपोर्ट किया है, तो कई उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. अब हिंदी कवि और पूर्व नेता कुमार विश्वास ने ‘सरदार जी 3’ विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दिलजीत दोसांझा के खिलाफ विरोध
‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दिलजीत दोसांझ के खिलाफ विरोध और बढ़ गया. इसमें पाकिस्तानी कलाकारों जैसे हानिया आमिर, नासिर चिन्योटी, डेनियल खावर और सलीम अलबेला को दिखाया गया है. वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज फेडरेशन (FWICE) ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना करने का अनुरोध किया है क्योंकि इसमें पाकिस्तानी कलाकार शामिल हैं.
‘सरदार जी 3’ पाकिस्तान में रिलीज
बढ़ते तनाव और लोगों के दबाव के बीच, ‘सरदार जी 3’ के मेकर्स ने भारतीय थिएटर में रिलीज न करने का फैसला किया. हालांकि, फिल्म को इंटरनेशनल लेवेल पर 27 जून को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज हुई है. मेकर्स का कहना है भारत में फिल्म रिलीज नहीं होने की वजह से उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है.


रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें