1 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

'गजब की फैन फॉलोइंग है', 'दो पत्ती' के को-स्टार की पॉपुलैरिटी देख हैरान हुईं कृति सेनन, बताया सब टैलेंट की…

Must read


नई दिल्ली. हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘दो पत्ती’ में काजोल, कृति सेनन, शहीर शेख और तन्वी आजमी नजर आ रहे हैं. शहीर के फैंस ने अपने चहीते एक्टर पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है. खुद कृति सेनन ने भी इस बात का खुलासा किया है कि शहीर की फैंस फॉलोइंग देख वह खुद भी हैरान थीं.

शहीर शेख ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. अपने करियर में उन्होंने ‘संजा’, ‘नव्या’, ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ जैसे कई हिट टीवी सीरियल्स में काम किया है. वह अपने कई किरदारों के लिए खास तौर पर जाने जाते हैं. हाल ही में ‘दो पत्ती’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म में उन्होंने काजोल और कृति सेनन के साथ स्क्री शेयर की है.

‘आज जो कुछ हूं, उन्हीं की वजह से हूं’, अनुपम खेर ने अपनी मां को ट्रिब्यूट की फिल्म, बताई मूवी साइन करने की वजह

टैलेंट के दम पर जीता फैंस का दिल
हाल ही में एक इंटरव्यू में कृति सेनन ने शहीर शेख की ‘पागलपन वाली फैन बेस’ के बारे में बात की और बताया कि उनके फैंस उन्हें कितना प्यार करते हैं. सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव् , कृति सेनन ने बताया कि उन्हें पता था कि शहीर शेख की बड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन जब ‘दो पत्ती’ का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब उन्होंने इसे खुद देखा. उन्होंने बताया कि शेख ने यह फैन बेस केवल अपने ‘अच्छे काम’ से बनाया है.

एक पोस्ट ने जाहिर किया फैंस का प्यार
सेनन ने अपनी बात रखते हुए कहां, ‘ हां, उनकी फैन फॉलोइंग, कमाल की है. वैसे, पागलपन है. उनके फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं, मैंने इसे तब नहीं देखा जब मैं उनके साथ शूटिंग कर रही थी, बल्कि तब देखा जब फिल्म का एक क्लिप वायरल हुआ. मुझे लगता है कि उनके फैंस बहुत वफादार और बहुत जुनूनी हैं और मुझे लगता है कि ऐसा केवल अच्छे काम से ही होता है.’

बता दें कि ‘दो पत्ती’ में शहीर शेख ध्रुव सूद के किरदार में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म दो बहनों की कहानी है जो घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने का बेड़ा उठाती हैं. इस फिल्म में काजोल भी अहम रोल में नजर आ रही हैं. यह फिल्म कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के तहत उनकी पहली प्रोडक्शन है. यह थ्रिलर फिल्म वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और इसे दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है.

Tags: Entertainment news., Kajol Devgn, Kriti Sanon



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article