2 C
Munich
Wednesday, January 8, 2025

स्मोकिंग वीडियो -बॉयफ्रेंड के शोर के बीच सामने आया Kriti Sanon का नया क्लिप, 1 ही श्रर्ग में स्पॉट हुए Kabir Bahia

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया और हाल ही में वायरल हुए एक स्मोकिंग वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. कृति इन दिनों ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं और उनके साथ उनकी बहन नूपुर सेनन भी हैं. कृति अपनी प्रोफेशनल लाइफ और फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं. स्मोकिंग वीडियो -बॉयफ्रेंड संग बर्थडे सेलिब्रेशन के शोर के बीच एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है. वहीं, कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें कृति और कबीर दोनों सेम श्रग पहने नजर आ रहे हैं.

कृति सेनन इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उनके और बिजनेसमैन कबीर बहिया के रिश्ते की अफवाहों से भरे हुए हैं. अब कृति की ग्रीस वेकेशन से एक क्लिप सामने आई है. साथ ही उन्होंने और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया ने कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसको देखने के बाद फैंस हैरान हैं.

कृति सेनन इन दिनों अपनी बहन नूपुर सेनन के साथ ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं. कृति ने मस्ती भरा वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा किया है. दोनों ही सेनन सिस्टर्स इस दौरान बेहद ही हॉट लुक में नजर आ रही हैं, जिसे देखकर फैंस दोनों को क्यूट सेनन सिस्टर्स का टैक दे रहे हैं.

कृति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह और नूपुर बोहो आउटफिट्स पहने नजर आए और दोनों ने टेम्परेरी टैटू भी बनाए हैं. सेनन सिस्टर्स एक साथ सन सेट का आनंद लेती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए कृति ने कहा- ‘गोल्डन ऑवर, वाइबिंग विद माई बोहो बेबी.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article