22 C
Munich
Wednesday, April 16, 2025

RCB vs DC: ब्लॉकबस्टर फिल्म का वो सीन, जिसे कॉपी कर केएल राहुल ने जमाई धाक, इंटरनेट पर तहलका मचा रहा वीडियो

Must read


Last Updated:

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई. राहुल का बल्ला घुमाने वाला अंदाज फिल्म ‘कंतारा’ से प्रेरित था.

केएल राहुल ने जिस सीन को री-क्रिएट किया वो उनकी फेवरेट फिल्म से है.

हाइलाइट्स

  • केएल राहुल ने DC को RCB के खिलाफ जीत दिलाई.
  • राहुल का बल्ला घुमाने वाला अंदाज फिल्म से प्रेरित था.
  • राहुल ने बल्ले से RCB को दिया संदेश.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में क्रिकेटर्स धूम मचा रहे हैं. पिछले दिनों बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और DC को 164 रनों का लक्ष्य दिया. सभी को लग रहा था कि दिल्ली बड़े आसानी से मैंच को जीत जाएगी. लेकिन, एक के बाद एक गिरते विकेटों ने दिल्ली की मुश्किलों को बढ़ा दिया था. फिर केएल जब बल्लेबाजी करने उतरे तो दिल्ली कैपिटल्स की खस्ता हाल को जीत में तब्दील कर दिया. इस जीत के बाद पहली बार केएल राहुल का वो अंदाज देखने को मिला, जो पहले की नहीं देखा था. क्या आप जानते हैं उन्होंने मैदान में बल्ला घुमाकर, जो धाक दिखाई को किस ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का सीन है.

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को मैदान में शांति और सौम्यता के साथ खेलना पसंद करते हैं. वो न ज्यादा आक्रामक और न ज्यादा ड्रामेटिक. टीम के खिलाड़ियों के साथ उनका अच्छा तालमेल होता है. आईपीएल 2025 में वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं. मुकाबला अपने होम टाउन पर था और सामने टीम थी आरसीबी. दिल्ली मुश्किल में थी तो केएल ने वहां फिर अपनी क्लास दिखाई और पारी को संभालते हुए समय समय पर बाउंड्री की बरसात करते रहे.

पहली बार दिखा केएल राहुल का ये अंदाज
मैच जीतने के बाद आमतौर पर मैदान पर बेहद शांत रहने वाले राहुल ने डगआउट की तरफ इशारा करते हुए बल्ला मैदान में धुमाया और इशारा किया यह मेरा मैदान है, यह मेरा घर है. उनका यह आक्रामक अंदाज़ किसी स्टेटमेंट से कम नहीं था. यह उन पर उठ रहे सभी सवालों का बल्ले से जवाब था.

RCB से खेलने की जताई थी इच्छा
बेंगलुरू में जन्मे राहुल ने अपने एक इंटरव्यू में RCB के लिए खेलने की इच्छा जताई थी. नीलामी में RCB ने राहुल पर बोली तो लगायी लेकिन कीमत 9 करोड़ पार जाने के बाद इनकार कर दिया. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया. राहुल ने अपने दम पर RCB को हराकर RCB के मालिकों को भी संदेश दिया है कि उन्होंने उनकी कीमत कम आंकी थी और वह कितने बड़े मैच विनर हैं.

क्लिक कर यहां देखें VIDEO 

फिल्म ‘कंतारा’ से इंस्पायर्ड था सीन
केएल राहुल ने बल्ला घुमाकर जो धाक जमाई वो ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीन है. केएल राहुल ‘कंतारा’ फिल्म सीन को कॉपी किया है, जो अब वायरल हो रहा है. अंतर सिर्फ इतना है कि फिल्म में एक्टर ने तलवार से वो सीन किया और मैदान में क्रिकेटर ने बल्ले से. केएल राहुल ने अपने दिल की बात शेयर करते हुए कहा था ‘ये जगह मेरे लिए बहुत खास है. मेरा सेलिब्रेशन मेरी फेवरेट फिल्म ‘कंतारा’ से इंस्पायर्ड था. बस एक छोटा सा रिमाइंडर था कि ये मैदान, ये घर, ये टर्फ मेरा है. यहीं मैं बड़ा हुआ हूं और यही मेरा अपना है.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article