19.9 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

एक्टर ने पहली पत्नी और बच्चों को छोड़, टॉप एक्ट्रेस से रचा ली थी शादी, हुआ कुछ ऐसा पहली पत्नी के पास लौटा वापस

Must read



नई दिल्ली. आमिर खान, संजय दत्त जैसे बॉलीवुड के कई एक्टर्स हैं जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार शादी की और कबीर बेदी तो चार-चार बार परिणय सूत्र में बंधे हैं. लेकिन आज आपको जिस एक्टर की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं वो काफी हटकर है. एक्टर शादीशुदा होते हुए 70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस को दिल दे बैठे और पहली पत्नी और बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी भी रचा ली, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. शादी के कुछ समय बाद ही एक्टर की दूसरी पत्नी ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया जिसके बाद वो अपनी पहली पत्नी और बच्चों के पास वापस लौट आए.

ये कहानी 70 के दशक के मशहूर एक्टर राज बब्बर की है. राज बब्बर ने 1975 में एक्ट्रेस और डायरेक्टर नादिरा से शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे थे. शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होने के बावजूद राज बब्बर स्मिता पाटिल पर दिल हार बैठे थे. स्मिता पाटिल उस दौर की सबसे सशक्त एक्ट्रेसेस में शुमार थीं. वो अक्सर फिल्मों में दबे-कुचले समाज की महिलाओं के किरदार में नजर आती थी.

राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से की दूसरी शादी
70 के दशक में भी स्मिता पाटिल ने ज्यादातर महिला केंद्रित फिल्मों में ही काम किया था. लेकिन जब उनका नाम शादीशुदा राज बब्बर के साथ जुड़ा, तो एक्ट्रेस को जग हंसाई का सामना करना पड़ा. साल 1983 में राज बब्बर ने समाज और अपने परिवार को ताक पर रख कर स्मिता पाटिल से दूसरी शादी कर ली थी, लेकिन शादी के 3 साल के अंदर ही एक्ट्रेस का देहांत हो गया था.

31 साल में एक्ट्रेस की हो गई थी मौत
राज बब्बर संग अपने पहले बच्चे (प्रतीक बब्बर) को जन्म देने के दौरान स्मिता पाटिल ने 31 की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. पत्नी के गुजर जाने से राज बब्बर काफी गहरा सदमा लगा था. वो बुरी तरह टूट गए. अपने गम से निकलने के लिए एक्टर ने अपने काम का सहारा लिया. उन्होंने पूरी तरह से खुदको फिल्मों में डूबा लिया, लेकिन अपने नवजात बच्चे की अकेले परवरिश करने में असमर्थ राज बब्बर अपनी पहली पत्नी के पास वापस लौट गए.

पहली पत्नी के पास लौटे थे राज बब्बर
राज बब्बर की पहली पत्नी नादिरा ने अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि उन्हें एक्टर को ना अपनाने की सलाह मिली थी, लेकिन उन्होंने अपने दिल पर पत्थर रखते हुए उन्हें माफ़ कर दिया. नादिरा ने कहा था कि वो नहीं चाहती थीं कि उनकी वजह से उनके बच्चों पर कोई आंच आए. बच्चों के सिर से पिता का साया न उठे इस वजह से नादिरा ने न सिर्फ राज बब्बर को उनकी बेवफाई के लिए माफ किया, बल्कि इसके साथ ही स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक को अपने बच्चे जैसा प्यार भी दिया.

Tags: Entertainment news., Raj babbar



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article