नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, जो इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार राम चरण नजर आने वाले हैं. कियारा आडवाणी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्ट्रेस को आज शहर में फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में शामिल होना था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंच सकीं.
हमारी सहयोगी वेबसाइट न्यूज18 के सूत्रों के मुताबिक, कियारा को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उनकी अस्पताल में भर्ती होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनके फैंस चिंतित हैं और उनकी सेहत के बारे में अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने अभी तक इस मामले पर कोई कॉमेंट नहीं किया है और जल्द ही और इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने आने की उम्मीद है. हम कियारा के जल्द सेहतमंद होने की कामना करते हैं.
500 करोड़ में तैयार हुई फिल्म ‘गेम चेंजर’
फिल्म गेम चेंजर का बजट 500 करोड़ रुपये है. ग्रेट आंध्र की रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण ने फिल्म ‘गेम चेंजर’ के लिए तगड़ी फीस चार्ज की है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि एक्टर को फीस के तौर पर 100 करोड़ रुपये मिलने वाली थी. हालांकि फिल्म में देरी, प्रोडक्शन कॉस्ट में वृद्धि की वजह से एक्टर ने अपनी फीस कम कर दी. एक्टर को 65 करोड़ रुपये मिले हैं.
कियारा को एक्टर से 13 गुना कम मिली फीस
वहीं, फिल्म के लिए कियारा आडवाणी को सिर्फ 5-7 करोड़ रुपये की फीस मिली है. राम चरण से एक्ट्रेस की फीस की तुलना की जाए तो उन्हें एक्टर से 13 गुना कम फीस मिली है. बजट का एक बड़ा हिस्सा फिल्म के गानों पर खर्च किया गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म के गानों पर सिर्फ 75 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है
Tags: Kiara Advani, Ram Charan
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 13:04 IST