नई दिल्ली. कबीर बेदी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. अपने लव अफेयर को लेकर भी वह काफी सुर्खियों में रहते आए हैं. 70 की उम्र में चौथी शादी करके तो उन्होंने दर्शकों को हैरान ही कर दिया था. साल 1988 में आई एक फिल्म में तो उन्होंने सिर्फ रेखा का नाम सुनते ही फिल्म में काम करने की हामी दे दी थी.
कबीर बेदी ने अपने करियर में ज्यादातर नेगेटिव किरदार ही निभाए हैं. साल 1988 में रिलीज हुई राकेश रोशन डायरेक्टेड फिल्म ‘खून भरी मांग’ में भी उन्होंने नेगेटिव रोल ही निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोल दिया था. महज डेढ़ करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने करीब 6 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. रेखा, कबीर बेदी और शत्रुघ्न सिन्हा स्टारर ये फिल्म साल 1988 में पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.
यूं मिला था सुपरहिट फिल्म का ऑफर
कबीर बेदी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में इस फिल्म में काम मिलने का दिलचस्प किस्सा सुनाया था. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही हामी दे दी थी. उन्होंने बताया कि, ‘इस फिल्म का ऑफर उन्हें फोन कॉल पर मिला था. राकेश रोशन ने उन्हें फोन करके कहा था कि फिल्म में एक रोल है जो फिल्म का हीरो और विलेन दोनों है. तुम हीरो भी और विलेन भी, हीरो को कहूंगा तो लोग उसे विलेन के रोल में एक्सेप्ट नहीं करेंगे. विलेन को लूंगा तो हीरो के रूप में एक्सेप्ट नहीं करेंगे. तुम मेरे विलेन भी हो और हीरो भी. उस वक्त मैं अमेरिका में था और बस फिर मुझे सुपरहिट फिल्म का ऑफर मिल गया.’
रेखा का नाम सुनते ही साइन कर ली फिल्म
कबीर ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि वह रेखा का नाम सुनते ही खुशी से झूम उठे थे. जैसे ही राकेश ने बताया कि फिल्म में रेखा हैं. कबीर ने कहा कि मैंने जब रेखा का नाम सुना तो बहुत खुश हो गया. मैंने तुरंत हां कर दिया क्योंकि उस समय रेखा बॉलीवुड की क्वीन थीं. मैंने रेखा का नाम सुनते ही स्क्रिप्ट सुने बिना ही फिल्म के लिए हामी दे दी थी.’
70 की उम्र में 30 साल छोटी लड़की से रचाई शादी
कबीर बेदी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इंडस्ट्री में सुर्खियों में रहते थे. अपने दौर में उनका नाम कई एक्ट्रेस संग जुड़ चुका है. उनकी लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. लेकिन उस वक्त तो फैंस के लिए यकीन कर पाना भी मुश्किल हो गया था, जब उन्होंने 70 साल की उम्र में अपने से 30 साल छोटी गर्लफ्रेंड से चौथी शादी रचाई थी. उनकी ये शादी भी काफी चर्चा में रही थी.
Tags: Bollywood news, Kabir Bedi, Rakesh roshan
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 06:41 IST