20.4 C
Munich
Friday, July 18, 2025

Kesari 2 Collection: मंडे टेस्ट में फेल हुई 'केसरी 2'? अक्षय कुमार की फिल्म का कम हुआ कलेक्शन

Must read


Last Updated:

Kesari Chapter 2 box office collection day 4: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ मंडे टेस्ट में फेल साबित हुई. फिल्म की कमाई रविवार के मुकाबले बहुत कम हुई है. क

‘केसरी 2’ का सोमवार का कलेक्शन कम रहा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम@akshay kumar)

हाइलाइट्स

  • ‘केसरी 2’ की कमाई सोमवार को 4.50 करोड़ रही.
  • फिल्म ने 4 दिनों में 34 करोड़ रुपए कमाए.
  • रविवार को ‘केसरी 2’ ने 12 करोड़ की कमाई की.

Kesari Chapter 2 box office collection day 4: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. रविवार को फिल्म डबल डिजिट में कमाई की लेकिन सोमवार को फिल्म मे भारी गिरावट देखने को मिली. मंडे टेस्ट में फिल्म ने करोड़ों में कमाई तो की, लेकिन उतना असरदार कलेक्शन नहीं रहा. रविवार को 12 करोड़ रुपए कमाने वाली ‘केसरी 2’ सोमवार को लगभग 4.50 करोड़ रुपए ही कमा पाई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 4 दिनों में 34 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. हालांकि, अक्षय की इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केसरी 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द जलियांवाला बाग’ ने ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन 9.75 करोड़ रुपए और तीसरे दिन यान रविवार को 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. सोमवार को फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपए कमाए और इसी के साथ फिल्म ने 4 दिनों 34 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. यह करण की पहली फिल्म है.

Kesari 2 Collection: अक्षय कुमार के लिए लकी साबित हुआ वीकेंड, ‘केसरी 2’ ने पहली बार की डबल डिजिट में कमाई

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ ने की ‘केसरी 2’ की तारीफ

फिल्म को न केवल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए ऑडियंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स से भी खूब सराहना मिल रही है. विक्की कौशल ने ‘केसरी 2’ के बारे में लिखा, “एक अनकही कहानी इतनी हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कही गई है! यह एक बेहतरीन निर्देशन वाली शुरुआत है करण त्यागी.” कैटरीना कैफ ने कहा, “अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने कमाल किया. धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और करण जौहर को बधाई.”

‘केसरी चैप्टर 2’ रिव्यू

न्यूज़18 ने अपने रिव्यू में लिखा था,”शंकरन नायर के रूप में अक्षय की मौजूदगी बहुत दमदार है. निस्संदेह, उनकी पिछली कुछ एक्टिंग फ़िल्मों ने उनके फैंस को उनका बेस्ट रूप देखने का मौका नहीं दिया. ‘केसरी चैप्टर 2’ अक्षय के लेवेल और ऊपर ले जाती है. यहां, वह एक सुपरस्टार के रूप में अपनी छवि को पूरी तरह से त्याग देते हैं और अपने अभिनय कौशल पर भरोसा करना चुनते हैं. वह फिल्म में टॉप
लेवेल पर हैं.”

homeentertainment

Kesari 2 Collection: मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘केसरी 2’? कम हुआ कलेक्शन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article