25.4 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

'सबके घर चलने चाहिए', मेकर्स के सपोर्ट में आए बॉलीवुड के ये सुपरस्टार, जल्द अपनी फीस घटाने को हैं तैयार

Must read


नई दिल्ली. ‘चंदू चैंपियन’ स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. चारों ओर एक्टर की इस फिल्म की चर्चा हो रही है. इस फिल्म में वह अलग तरह के किरदार में नजर आने वाले हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि वह अपनी फीस भी कम करने वाले हैं.

इंडस्ट्री में फिल्म स्टार्स की बढ़ती फीस और बढ़ते जा रहे खर्चे को देखते ही मेकर्स बड़े स्टार्स को कास्ट करने के बाद फिल्म पर बजट को लेकर काफी परेशान रहते हैं. लेकिन अब इस पर कार्तिक आर्यन ने रिएक्ट किया है, कार्तिक ने कहा है कि वह अपनी फीस घटाने को तैयार हैं और सबका फायदा चाहते हैं. कार्तिक का मानना है कि किसी भी फिल्म को बनाने में कई लोगों की मेहनत होती है. इसलिए सभी का घर चलना चाहिए.

पति से अलग होते ही एक्ट्रेस का हुआ था बुरा हाल, खाने तक के नहीं थे पैसे, पाई-पाई को हो गई थीं मोहताज

स्टार की फीस से मेकर्स की बढ़ रही चिंता
इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से स्टार्स की फीस काफी बढ़ गई है. कुछ स्टार्स की फीस तो होश उड़ाने वाली है. इन स्टार्स की बढ़ती फीस को लेकर चर्चा हो रही है. मेकर्स के लिए फिल्म का बजट और स्टार की फीस को मैनेज करना काफी मुश्किल हो रहा है. अनुराग कश्यप और फराह खान जैसे कई फिल्ममेकर्स ने तो सामने आकर बात भी की है कि स्टार्स के बजट फिल्म के बजट को प्रभाविक करते हैं. इसी बीच कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस कम करने की घोषणा कर दी है.

सबके घर चलने चाहिए
कार्तिक आर्यन ने ‘फिल्म कंपैनियन’ को दिए इंटरव्यू में फीस और अपनी फिल्मे को लेकर कई मुद्दों पर बात की है. मैं ये सोचकर कभी काम नहीं करता कि अगर कुछ हो तो मैं खूब कमाऊंगा. क्योंकि सिर्फ अपने बारे में सोचना गलत है. मेरे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी उतनी ही मेहनत कर रहे हैं. रिव्यू के अलावा, हमें बॉक्स-ऑफिस नंबर भी चाहिए. मैं इन सब चीजों को देखते हुए हमेशा अपनी फीस कम करने को तैयार रहता हूं. क्योंकि एक फिल्म पर कई लोगों की मेहनत लगी होती है तो सबके घर चलने चाहिए. सभी को किसी ना किसी तरह फायदा होना चाहिए.

बता दें कि कार्तिक आर्यन स्टारर अपकमिंग फिल्म बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. बात अगर फिल्म की एडवांस बुकिंग की करें तो दो दिन में ही फिल्म की लाखों की कमाई हुई जल्द रिलीज होने वाली इस फिल्म से कार्तिक आर्यन मार सकते हैं.

Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Kartik aaryan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article