Last Updated:
Kartik Aaryan- Sreeleela Romantic Pic: कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के लव अफेयर की चर्चाएं जोरों पर हैं. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीर शेयर की, जिससे अफवाहें बढ़ गईं.
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है. फोटो साभार-@kartikaaryan/Instagram
हाइलाइट्स
- कार्तिक और श्रीलीला के अफेयर की चर्चा जोरों पर है.
- कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीर शेयर की.
- अनुराग बसु की फिल्म में साथ नजर आएंगे कार्तिक और श्रीलीला.
नई दिल्ली. बॉलीवुड में वैसे तो अफेयर्स और ब्रेकअप के किस्से आम हैं. लेकिन इन किस्सों में किसका, किसके साथ नाम जुड़ रहा है, ये चर्चा का विषय बन जाता है. इन दिनों कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के लव अफेयर की चर्चाओं से सुर्खियां बटौर रहे हैं. इन चर्चाओं को और हवा खुद कार्तिक ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से दे दी है. कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने पोस्ट से फैंस को हैरान कर देते हैं. हाल ही में उन्होंने श्रीलीला के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीर शेयर की, जिसके बाद फिर से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया.
आप भी सोच रहे हैं कि ये सच में इश्क फरमा रहे हैं, तो जनाब ये पूरी तरह से सच नहीं है. कार्तिक आर्यन और श्रीलीला जल्द ही पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. कार्तिक ने हाल ही में को-एक्टर श्रीलीला के साथ एक चाय डेट की तस्वीर साझा की, जिससे उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी को लेकर फैंस और एक्साइटेड हो गए हैं.
श्रीलीला के प्यार में डूबे कार्तिक
कपल अनुराग बसु की आने वाली फिल्म में डेब्यू करने के लिए तैयार है, जो दिवाली 2025 के दौरान रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का अभी तक टाइटल तय नहीं हुआ है और यह तस्वीर उसी फिल्म की नई तस्वीर है. रोमांटिक तस्वीर में कार्तिक और श्रीलीला चाय के बागान में बैठे हैं और कार्तिक, श्रीलीला की आंखों में प्यार से देख रहे हैं.
‘तू मेरी जिंदगी है’
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर श्रीलीला के साथ एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में कार्तिक को श्रीलीला को देखते हुए कैद हुए, जबकि श्रीलीला नीचे देख रही है और सोच में खोई हुई लग रही है. हरी-भरी हरियाली के बीच स्थित, यह रोमांटिक ‘चाय डेट’ का माहौल देता है.पोस्ट को कैप्शन देते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘तू मेरी जिंदगी है’.


कार्तिक आर्यन का पोस्ट.
फैंस कर रहे हैं कॉमेंट
इस तस्वीर के साथ उनके फैंस और फॉलोवर्स अपनी लव स्टोरी का बेसब्री से इंतजार करने पर मजबूर कर दिया है. ‘मैं आप दोनों की इस फिल्म में केमिस्ट्री देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं.’ एक दूसरा लिखता है, ‘अब आशिकी का इंतजार नहीं हो रहा है.’ एक ने अन्य कहा, ‘ये हिट है बॉस.’