नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ ने 2024 की सबसे बड़ी सुपरहिट के रूप में इतिहास रच दिया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया. खासतौर पर कार्तिक के रूह बाबा के किरदार को दर्शकों से खूब प्यार मिला. फैंस लंबे समय से उन्हें इस आइकॉनिक रोल में देखने का इंतजार कर रहे थे, और कार्तिक ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सभी की उम्मीदों से बढ़कर परफॉर्म किया. फिल्म की शानदार सफलता कार्तिक और उनकी टीम की कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है, जिन्होंने इस फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए जी-जान लगा दी.
‘भूल भुलैया 3’ के साथ कार्तिक आर्यन की यह शानदार जर्नी उनकी प्रमोशनल रणनीति से और भी खास बन गई, फिल्म की लीड स्टार कास्ट कार्तिक, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने 12 शहरों का प्रमोशनल टूर किया. अहमदाबाद, सूरत और दिल्ली जैसे शहरों में फैन-फिल्ड इवेंट्स से लेकर नोएडा, इंदौर और हैदराबाद के कॉलेज मीट्स तक, हर जगह का माहौल बेहद जोशीला रहा. पुणे और कोलकाता में हुए खास इंटरैक्शन ने प्रशंसकों का उत्साह दोगुना कर दिया, जबकि लखनऊ और वाराणसी में रेकॉर्ड-ब्रेकिंग भीड़ देखने को मिली.
फिल्म के लिए की खूब मेहनत
कार्तिक आर्यन ने हर प्रमोशनल इवेंट में अपनी उपस्थिति से इसे यादगार बनाया. उनकी मेहनत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बच्चों के लिए चिल्ड्रन डे पर खास स्क्रीनिंग आयोजित की, जहां उन्होंने अपने फैंस से बातचीत की, उनके साथ डांस किया और फैंस के लिए अपना प्यार और आभार व्यक्त किया. अब, जब वह पटना में एक ग्रैंड सक्सेस मीट एंड ग्रीट के साथ इस बड़े प्रमोशनल टूर को समाप्त कर रहे हैं, यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म की सफलता में कार्तिक के इन प्रयासों ने अहम भूमिका निभाई है.
422 करोड़ रुपये हुआ कलेक्शन
बताते चलें कि अनीस बज्मी के निर्देशन और भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनी ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए हॉरर-कॉमेडी जॉनर में एक नई मिसाल कायम की है. फिल्म ने दुनियाभर में 422 करोड़ रुपये की कमाई कर ली और इसके साथ ही कार्तिक आर्यन सबसे कम उम्र में इस ऐतिहासिक मुकाम तक पहुंचने वाले अभिनेता बन गए हैं.
Tags: Bollywood film, Box Office Collection, Entertainment news., Kartik aaryan
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 16:44 IST