0.7 C
Munich
Tuesday, January 14, 2025

सारा अली खान को बर्थडे पर करीना कपूर ने दिया स्पेशल गिफ्ट, सौतेली बेटी के साथ दिखीं खास बॉन्डिंग

Must read


नई दिल्ली: बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान के लिए आज बेहद ही खास दिन है. दरअसल आज यानी 12 अगस्त को सारा अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके फिल्मी दोस्त और हजारों फैंस विश कर रहे हैं. इस स्पेशल डे पर सैफ अली की दूसरी पत्नी और सारा की सौतेली मां करीना कपूर ने भी बड़े ही खास अंदाज में उनको बधाई दी हैं.

सारा अली खान अपनी सौतेली मां करीना कपूर से अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. ऐसे में बेबो ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसमें सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं.

करीना कपूर खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे डॉर्लिंग सारा, ‘आपको मैं  बहुत सारा प्यार भेज रही हूं और साथ में कद्दू की सब्जी भी. इसके साथ, करीना ने हार्ट इमोजी एक रेनबो इमेजी भी लगाया है. करीना की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और लोग भी इन्हें खूब प्यार दे रहे हैं.

सारा अली खान- फोटो : इंस्टाग्राम @saraalikhan95

कैसा है सारा और करीना का रिश्ता?
करीना और सारा के रिलेशन को लेकर आए दिन चर्चाएं होती रहती हैं. अब आपको बता दें कि सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं करीना को मां नहीं मानती, मेरे पास एक प्यारी सी मां है. सिर्फ करीना ही नहीं, बल्कि सैफ भी ये नहीं चाहते थे कि सारा करीना को छोटी मां कहकर बुलाए. आपको बता दें कि सारा, करीना को नाम लेकर बुलाती हैं या फिर k कहकर बुलाती हैं. करीना के सारा के साथ इब्राहिम अली से भी अच्छे रिश्ते हैं. जब भी कोई फैमिली फंक्शन होता है तो सारा और इब्राहिम अली हमेशा मौजूद रहते हैं.

सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म
सारा अली खान वैसे तो आज भी बॉलीवुड की स्टारकिड कही जाती हैं, लेकिन फिल्म ‘केदारनाथ’ से सारा ने डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो वे मेट्रो इन दिनों में नजर आने वाली हैं

Tags: Entertainment, Kareena Kapoor Khan, Sara Ali Khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article