नई दिल्ली. सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों ने साल 2012 में शादी रचाई थी. वैसे सैफ की करीना के साथ दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने अमृता सिंह के साथ शादी की थी, जो नहीं चली और फिर साल 2004 में दोनों अलग हो गए थे. करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अमृता सिंह की फैन हैं और आज भी उनकी बहुत इज्जत करती हैं.
साल 2008 में People magazine को दिए एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने अमृता सिंह के साथ सैफ अली खान के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने, ‘मैं इस बात का सम्मान करता हूं कि सैफ पहले शादीशुदा थे और उनके दो प्यारे बच्चे हैं. मैं अमृता सिंह की फैन रही हूं. वैसे मैं उनसे कभी मिली नहीं हूं, लेकिन मैं उन्हें उनकी फिल्मों से जानती हूं. मेरी जिंदगी में उनके लिए हमेशा एक अहम जगह रहेगी, क्योंकि वह सैफ की पहली पत्नी और उनके बच्चों की मां हैं.’