5.4 C
Munich
Thursday, January 9, 2025

2013 की वो ब्लॉकबस्टर, 11 साल बाद फिर से हुई रिलीज, डायरेक्टर ने तो अब तक नहीं देखी थी पूरी फिल्म

Must read



नई दिल्ली. साल 2013 की रोमांटिक कॉमेडी “ये जवानी है दीवानी” ने युवा फिल्म प्रेमियों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई थी. सिनेमा प्रेमियों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर यह जादू देखने का मौका मिला है, बीत साल आयन मुखर्जी ने एक पोस्ट शेयर कर लिया था कि उन्होंने ये फिल्म अब तकन नहीं देखी है.

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो गई है. बीते दिन करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट किया कर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा था कि यादों के मिठाई के डिब्बे को फिर से जीने का समय आ गया है.

मेरी तुलना शम्मी कपूर से क्यों? 1985 में एक्टर ने 1 फिल्म से मचाया था तहलका, ऋषि कपूर भी थे इनके टैलेंट के मुरीद

अयान ने क्यों नहीं देखी थी अपनी ही फिल्म
अयान मुखर्जी ने बीते साल एक नोट शेयर कर बताया था की उन्होंने आज तक अपनी इस फिल्म को पूरा नहीं देखा है. लेकिन अब साल में कम से कम एक बार इसे जरूर देखेंगे. क्योंकि मैं कौन था और मैंने जीवन को कैसे देखा, इसका एक बड़ा हिस्सा इस फिल्म में हमेशा के लिए रखा गया है. उन्होंने कहा था कि लोग मुझे पहचानते हैं और मेरे पास आते हैं… और मुझे लगता है कि वे ब्रह्मास्त्र के बारे में कुछ कहेंगे, लेकिन वह ये जवानी है दीवानी के बारे में बात करना शुरू कर देते हैं. इसलिए ये मेरे दिल के करीब है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article