23.4 C
Munich
Saturday, July 19, 2025

फिल्ममेकर ने उड़ाया था जूही चावला के पति का मजाक, शर्मिंदा हो गईं एक्ट्रेस, माधुरी की तो फटी रह गई थी आंखें

Must read


Last Updated:

जूही चावला ने अपने करियर की शुरुआत से ही हिट फिल्मों में काम किया है. एक वक्त था जब वह मेकर्स की पहली पसंद हुआ करती थीं.अपने हर रोल में वह जान फूंक दिया करती थी. लेकिन करियर के पीक पर उन्होंने गुपचुप तरीके से श…और पढ़ें

नई दिल्ली. जूही चावला ने अपने करियर में कई हिट और फ्लॉप फिल्मों में काम किया है.90 के दशक में तो वह हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं. अपने करियर में उन्होंने हर तरह के रोल निभाए हैं. करियर की वजह से ही एक्ट्रेस ने चुपचाप शादी रचा ली थी और शादी छिपा ली थी. एक्ट्रेस के पति को लेकर उस वक्त लोगों ने खूब मजाक बनाया था. एक बार तो करण जौहर ने भी उन्हें शर्मिंदा कर दिया था.

juhi chawla-2025-05-90aff2e4271eb3b989e9845eb2cf48f3

जूही चावला ने देश के जाने- माने बिजनेसमैन जय मेहता से सीक्रेटली शादी की थी. अपनी शादी को उन्होंने 1 साल तक छिपा कर रखा था. क्योंकि एक्ट्रेस को डर था कि कहीं उनकी शादी की खबर उनके करियर को बर्बाद न कर दें.

यूं तो जूही चावला और जय मेहता की उम्र में कोई खास फर्क नहीं है. लेकिन देखने में जय पत्नी जूही से काफी बड़े दिखते थे. इसी के चलते एक्ट्रेस को अपनी शादी को लेकर लोगों ने खूब ताने भी सुनने को मिले थे.

Juhi chawla, juhi chawla age, juhi chawla debut film, juhi chawla net worth, juhi chawla husband, who is juhi chawla husband jai mehta, juhi chawla daughter, जूही चावला नेटवर्थ, जूही चावली हस्बैंड, जूही चावला का पति कौन है, जूही चावला की बेटी

खुद करण जौहर ने भी हंसी मजाक में शो में उनके पति का मजाक उड़ाया था. ये किस्सा कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड का है, जिसमें जूही चावला और माधुरी दीक्षित मेहमान थीं, इस एपिसोड में करण जौहर ने जूही से पूछा, ‘अगर आपको अपने पति में कुछ बदलने का मौका मिले, तो आप क्या बदलना चाहेंगी?

एक्ट्रेस ने बताया था कि शादी को सीक्रेट रखने की उनकी रिक्वेस्ट पर उनकी सास ने विदेश भेजे हुए 2000, इनवाइट को कैंसल कर दिया था. उनकी सीक्रेट शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. कपल की शादी में कुल 80-90 गेस्ट इनवाइटेड थे.

जूही ने मुस्कुराते हुए जवाब में कहा था कि वह उनका हेयर स्टाइल चेंज करना चाहेगी. इस पर करण ने हंसते हुए चुटकी लेते हुए कहा कि लेकिन उनके पास बाल ही कहां हैं? यह सुनकर जूही कुछ पल के लिए चौंक गईं,उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई.

इस दौरान में शो में जूही चावला के साथ माधुरी दीक्षित ने भी शिरकत की थी. यह सुनकर वह भी हैरान रह गईं. हालांकि उस वक्त करण और जूही ने बड़े ही मजाकियां अंदाज में इस माहौल को काफी कूल कर दिया था.

बता दें कि जूही चावला और जय मेहता ने साल 1995 शादी रचाई थी. लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी शादी अपने काम को लेकर छिपाकर रखी थी. राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा एक्ट्रेस ने हा था कि उस वक्त हर कोई ऐसा करता था.

<br />बता दें कि यूं तो जूही चावला और माधुरी उस दौर की एक दूसरे को टक्कर देने वाली एक्ट्रेस थीं. जूही ने दिल तो पागल है भी माधुरी की वजह से ही ठुकरा दी थी. लेकिन इस शो में दोनों की जुगलबंदी लोगों ने काफी पसंद की थी.

homeentertainment

फिल्ममेकर ने उड़ाया था जूही चावला के पति का मजाक, शर्मिंदा हो गईं एक्ट्रेस



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article