5.3 C
Munich
Thursday, January 9, 2025

'हम पाकिस्तान के कपूर हैं', लॉलीवुड का वो परिवार, जहां पापा-चाचा-फूफा-भाई सब एक्टर, लेकिन…

Must read


नई दिल्ली. भारतीय सिनेमा में नामी परिवारों का जिक्र होता है तो देओल परिवार, बच्चन परिवार के साथ कपूर परिवार का जिक्र जरूर होता है. कपूर परिवार पिछले कई दशकों से इंडस्ट्री में राज कर रहा है. पृथ्वीराज से रणबीर तक कपूर परिवार के कई नाम पर्दे पर आए और लोगों के दिलों पर छा गए. लेकिन क्या आप ‘पाकिस्तान के कपूर परिवार’ को जानते हैं?

पाकिस्तानी सिनेमा का हंसता-खेलता सक्सेसफुल परिवार जो खुद को पाकिस्तान का कपूर परिवार कहता है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस मोमल शेख ने अपने परिवार का मुकाबला कपूर खानदान से किया है. क्योंकि उनके परिवार में भी पापा-चाचा-फूफा-भाई सभी सितारें हैं. परिवार में भी कई लोग हैं जो एंटरटेनमेंट जगत में काम कर रहे हैं तो कुछ बॉलीवुड और टीवी में भी नाम कमा चुके हैं.

2016 में मोमल ने किया डेब्यू
पाक एक्ट्रेस मोमल शेख ने सोनम कपूर की फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ (2016) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी फैमिली के कई मेंबर्स के शोबिज का हिस्सा होने को लेकर बात की है. उन्होंने अपने परिवार का मुकाबला कपूर खानदान से किया है. मोमल शेख ने नेपोटिज्म को लेकर भी बॉलीवुड पर तंज किया है.

हम पाकिस्तान के कपूर हैं…
उशना शाह को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मोमल शेख से कपूर फैमिली जैसा होने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- ‘हां, मुझे लगता है, अगर आप बेहरोज और सलीम चाचाओं के परिवारों को शामिल करते हैं, तो हम पाकिस्तान के कपूर हैं. हम हैं शेख और बेहरोज अंकल सब्जवारी हैं. वो मेरे फूफा हैं क्योंकि उनकी शादी सफीना फुप्पो से हुई है, जो मेरे सलीम चाचा और बाबा की बहन हैं. कपूरों की तरह, हम लॉलीवुड के शेख परिवार हैं.’

बॉलीवुड पर कंसा तंज
मोमल ने नेपोटिज्म को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘बाबा मेरे लिए कोई फोन नहीं करते. मुद्दा यह है कि कपूर्स बोलते हैं ना ‘कपूर्स हैं हम’, ‘नेपो-नेपो’, तो हमें कोई फोन कॉल करके काम नहीं मिलता है. मैं फैमिली के नाम इस्तेमाल करूंगी लेकिन ये काम नहीं करता.

फैमिली के कई मेंबर्स हैं शोबिज का हिस्सा
मोमल शेख दिग्गज पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख की बेटी हैं. जावेद शेख ‘ओम शांति ओम’, ‘माई नेम इज एंथोनी गोंसाल्वेस’, ‘नमस्ते लंदन’ और ‘जीनत मंगी’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. मोमल की फैमिली में कई लोग पाकिस्तानी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उनके भाई शहजाद शेख भी पॉपुलर एक्टर हैं. इसके अलावा उनके अंकल बेहरोज सब्जवारी और सलीम शेख भी ड्रामों में काम करते हैं.

Tags: Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article