-3.2 C
Munich
Wednesday, January 22, 2025

'तनु वेड्स मनु 3' में कंगना के साथ नहीं दिखेंगे माधवन? एक्टर के बयान से बढ़ी अटकलें!

Must read


Last Updated:

‘तनु वेड्स मनु’ फ्रैंचाइजी के तीसरे सीक्वल को लेकर चर्चाएं तेज हैं. आनंद एल राय ने हिंट दिया है कि सही कहानी मिलते ही फिल्म पर काम शुरू होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना पहली बार ट्रिपल रोल में नजर आ सकती हैं, जबकि आर माधवन…और पढ़ें

tanu weds manu….(फोटो साभार- imdb)

नई दिल्ली: साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ ने लोगों के दिलों को छू लिया. कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी, आनंद एल राय के निर्देशन में, एक ऐसी कहानी लेकर आई जो सिंपलीसिटी में बसी थी. चार साल बाद, सीक्वल ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने इस सफर को और भी बड़ा बना दिया. पिछले कुछ समय से ‘तनु वेड्स मनु 3’ की अटकलें जोरों पर हैं. हाल ही में, आर माधवन ने एक इंटरव्यू में साफ किया कि उन्हें फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैंने अब तक कोई स्क्रिप्ट नहीं सुनी है, मेरे पास ऐसा कोई सुराग नहीं है, हो सकता है कि मुझे इस बार बदल दिया गया हो.’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘तनु वेड्स मनु 3’ में कंगना रनौत ट्रिपल रोल में नजर आ सकती हैं. यह उनके करियर का पहला ट्रिपल रोल होगा, जिससे उनके फैंस और भी एक्साइटेड हैं. हालांकि, माधवन ने इन खबरों पर कोई जवाब नहीं दिया.

तीसरे भाग के लिए कहानी तैयार?

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि तीसरे भाग की कहानी हास्य, रोमांस और ड्रामा का वही पुराना तड़का लेकर आएगी, लेकिन इसमें नया ट्विस्ट होगा. फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू होने का प्लान है. आनंद एल राय ने कहा, ‘तनु और मनु जैसे किरदार इतने मजबूत हैं कि वे तीसरे भाग की मांग करते हैं. जैसे ही हमारे पास सही कहानी होगी, हम इस पर काम शुरू करेंगे.’

फैंस की उम्मीदें और नई चुनौतियां

‘तनु वेड्स मनु’ फ्रैंचाइजी को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. खासकर कंगना का ट्रिपल रोल और उनकी अदाकारी को लेकर. वहीं, आर माधवन की भूमिका को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.

‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’

2015 में रिलीज हुई एक सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म है, जिसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया था. यह फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ का सीक्वल है, जिसमें कंगना रनौत और आर माधवन ने मेन रोल निभाया हैं. कहानी तनु और मनु की शादीशुदा जिंदगी की उलझनों को दिखाती है, जहां दोनों के बीच रिश्ते में दरार आ जाती है. कंगना ने डबल रोल में शानदार अभिनय किया—तनु और हरियाणवी एथलीट दत्तो. हास्य, रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की.

homeentertainment

तनु वेड्स मनु 3 से बाहर हुए आर माधवन? एक्टर के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस!



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article