7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

कंगना रनौत ने शादी की योजना पर तोड़ी चुप्पी, पार्टनर को लेकर कहा- 'साथी के बिना रहना और भी मुश्किल'

Must read


नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनने के बाद कंगना रनौत राजनीति में सक्रिय हो गई हैं. वे अगली बार फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी, जो 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वे फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं. ट्रेलर में कंगना रनौत की एक्टिंग झलक पाकर दर्शक काफी प्रभावित हुए. फैंस मानते हैं कि वे पॉलिटिकल मूवी के लिए पांचवीं बार नेशनल अवॉर्ड जीत सकती हैं. एक्ट्रेस के फैंस यह भी जानने में उत्सुक रहते हैं कि वे कब और किससे शादी करेंगी? एक्ट्रेस ने अब अपनी शादी की योजना के बारे में बात की.

कंगना रनौत से जब यूट्यूबर राज शमानी ने अपने पॉडकास्ट में पूछा कि क्या वे शादी करना चाहती हैं और अपना परिवार बनाना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, ‘हां बिल्कुल.’ एक्ट्रेस से आगे पूछा कि क्या शादी करना अनिवार्य है, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर किसी के पास एक साथी होना चाहिए. साथी के साथ भी मुश्किलें होती हैं, लेकिन साथी के बिना और भी दिक्कतें हैं. वो बात अलग है कि आपको अपना साथी ढूंढना होगा. यह सबसे बड़ी त्रासदी है जो आपके साथ हो सकती है.’

कंगना रनौत ने कम उम्र में शादी के गिनाए फायदे
कंगना रनौत ने यह भी बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि कम उम्र में शादी करना आसान है. वे आगे कहती हैं, ‘जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं, आपके लिए एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाना उतना ही मुश्किल होता जाता है. अगर आप कम उम्र में शादी करते हैं, तो यह बहुत आसान होता है.’ गांवों में लोग बहुत कम उम्र में शादी कर रहे हैं. इसके अलावा, उस समय आपका पैशन इतना तीव्र होता है. जब आप छोटे होते हैं तो अपने पैशन को दिशा देना बहुत आसान होता है.’ बता दें कि कंगना रनौत ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘गैंगस्टर’ से की थी, जिसमें वे इमरान हाशमी के साथ लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म में शाइनी आहूजा का भी अहम रोल है.

FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 21:41 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article