16.4 C
Munich
Thursday, April 3, 2025

मानहानि केस में कंगना की माफी से जावेद अख्तर नहीं हैं खुश? नहीं था आपसी समझौता, नाराज शबाना आजमी बोलीं- हैरान हूं

Must read


Last Updated:

जावेद अख्तर और कंगना रनौत का मानहानि केस 5 साल चला और कंगना ने माफी मांगी. शबाना आजमी ने कहा कि यह समझौता म्युच्युअल नहीं था. जावेद ने लिखित माफी मांगी थी.

मानहानि केस में कंगना की माफी से जावेद अख्तर नहीं हैं खुश? नहीं था आपसी समझौता, नाराज शबाना आजमी बोलीं- हैरान हूं

हाइलाइट्स

  • कंगना ने जावेद अख्तर से माफी मांगी
  • शबाना आजमी ने कहा समझौता म्युच्युअल नहीं था
  • जावेद अख्तर ने लिखित माफी मांगी थी

जावेद अख्तर और कंगना रनौत का मानहानि का केस काफी चर्चा में रहा. 5 साल तक ये केस कोर्ट में चला और इसी साल एक्ट्रेस ने लिरिसिस्ट जावेद अख्तर से माफी मांगी. साथ ही कंगना ने जावेद अख्तर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि मामला सुलझ गया है. मगर अब जावेद अख्तर की पत्नी और एक्ट्रेस शबाना आजमी का रिएक्शन सामने आया है, जहां उन्होंने कहा है कि ये समझौता ‘म्युच्युअल’ नहीं था. चलिए बताते हैं आखिर एक्ट्रेस ने क्या कहा है.

‘बॉलीवुड हंगामा’ के मुताबिक, शबाना आजमी ने बताया कि ये पूरी तरह से आपसी समझौता नहीं था. उन्होंने ये भी बताया कि आखिर जावेद अख्तर कंगना रनौत से क्या चाहते थे और फिर वह कैसे माने. पढ़िए शबाना आजमी ने क्या कहा.

उन्होंने कोई रकम या मुआवजा नहीं मांगा था बल्कि लिखित में माफी चाहते थे. इस केस में जीत जावेद अख्तर और उनके वकील जय भारद्वाज की हुई है. मगर मैं हैरान हूं कि आखिर मीडिया ने इसे ऐसे क्यों दिखाया कि ये एक आपसी समझौता था. नहीं ये नहीं था. उन्होंने क्यों नहीं बताया जावेद अख्तर ने साढ़े चार साल केस लड़ा और वह लिखित में माफी चाहते थे.

मतलब साफ है कि शबाना आजमी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. जिस तरह से कंगना रनौत के पोस्ट से लग रहा था कि उनके और जावेद अख्तर के बीच सब सही हो गया है ऐसा सच में नहीं है. जावेद अख्तर की पत्नी तो नाराज नजर आईं.

जावेद अख्तर और कंगना की सामने आई थी फोटो

kangana Javed akhtar

कंगना रनौत ने इस केस को लेकर अपडेट देते हुए सोशल मीडिया पर बताया था कि इनके बीच सब ठीक हो गया है. उन्होंने जावेद अख्तर के साथ एक फोटो भी शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, ‘आज मैंने और जावेद जी ने मानहानि केस में सुलह कर ली है. वह बहुत अच्छे हैं और उन्होंने मेरी अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी हामी भरी है जिसे मैं डायरेक्ट करूंगी.’

जावेद और कंगना के बीच विवाद क्यों हुआ?
कंगना रनौत ने साल 2020 में कुछ ऐसा कह दिया था जिससे जावेद अख्तर काफी नाराज हुए थे. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के बाद उन्होंने करण जौहर, महेश भट्ट और जावेद अख्तर को सुसाइड गैंग कहा था. इतना ही नहीं, कंगना ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में ऋतिक रोशन के साथ हुए विवाद में भी उनका नाम खींचा था. उन्होंने कहा था कि जावेद अख्तर ने उनसे कहा था कि रोशन फैमिली काफी ताकतवर है. उन्हें उनसे माफी मांगनी चाहिए. वरना वो उन्हें जेल में डाल देंगे वरना सुसाइड को मजबूर कर देंगे. इस बयान के बाद जावेद ने नवंबर 2020 में आईपीसी धारा 499 के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी.

homeentertainment

मानहानि केस में कंगना की माफी से जावेद अख्तर नहीं हैं खुश? शबाना हैं नाराज



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article