14.7 C
Munich
Sunday, October 6, 2024

Kalki 2898 AD की जारी है तूफानी कमाई, छठवें दिन भी तेज रही रफ्तार

Must read


नई दिल्ली. ‘कल्कि 2898 एडी’ ( Kalki 2898 AD) बेहतरीन कहानी और दिग्गज कलाकारों की शानदार एक्टिंग की वजह से चर्चे में है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. 27 जून को पांच भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म को नाग अश्विन ने निर्देशित किया है. फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण, प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन को एक साथ देखने का मौका मिला. अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना एक सप्ताह पूरा करने वाली है. उससे पहले फिल्म के छठवें दिन का कलेक्शन सामने चुका है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के पांचवें दिन के कलेक्शन ग्राफ से अभी तक इसकी कमाई उतार-चढ़ाव देखा गया. हालांकि फिल्म क्रिटिक्स ये अनुमान लगा रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर ‘कल्कि 2898 एडी’ अपने दूसरी वीकेंड पर इसकी भरपाई कर लेगी. अगर ऐसा होता है तो फिल्म बेहद जल्द भारत में भी 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. हालांकि छठवें दिन की कलेक्शन के अनुसार अभी तक फिल्म की कमाई 370 करोड़ हो गई है. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 600 करोड़ की आंकड़ा पार कर लिया है.

अबतक की कमाई
Sacnik की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार को 27.85 करोड़ की कमाई की है. जबकि 5वें दिन यह देश में कुल 34.6 करोड़ ही बटोर पाई थी. बॉक्स ऑफिस पर यूं तो फिल्म की कमाई में अलग-अलग जगहों पर मामूली गिरावट देखी जा रही है. यह फिर भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है.

लगातार हो रही है कमाई में कमी
रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ पहले रविवार यानी रिलीज से चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 88.20 करोड़ की कमाई की थी. हिंदी में 40 करोड़, तमिल में 5.5 करोड़, तेलुगू में 38.8 करोड़, कन्नड़ में 0.7 करोड़ और मलयालम में 3.2 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि कहा जा रहा है कि अभी इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही हैं.

बजट निकाल चुकी है फिल्म!
फिल्म की कमाई कम होने के पीछे रिपोर्ट में ऑफिस और स्कूल-कॉलेज की खुलने की खास वजह बताई गई हैं. हालांकि इसके साथ उम्मींद की गई है कि दूसरे वीकेंड में कमाई में सुधार देखने को मिल सकता है. हालांकि गजब बात ये है कि इस फिल्म को दुनिया भर खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म अपने ग्लोब कलेक्शन से अपना बजट निकल चुकी है. बता दें कि 600 करोड़ के बजट में बनाया गया है. यह 8500 स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई थी.

Tags: Actor Prabhas, Amitabh bachchan, Deepika padukone



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article