Last Updated:
30 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म में हीरो ने आतंकवादी की किरदार निभाया था. फिल्म का क्लाइमैक्स इतना इमोशनल है कि थिएटर्स में देखते वक्त लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे.
काजोल इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं.
हाइलाइट्स
- 30 करोड़ी फिल्म ने कमाए थे 105 करोड़.
- इस फिल्म के लिए काजोल ने दोस्त की फिल्म को किया था रिजेक्ट.
- फिल्म की हीरोइन के लिए हीरो ने सुजाए थे 3 नाम.
ये स्टार थे ‘फना’ के लिए पहली पसंद
जब आमिर ने ‘फना‘ के लिए दी अपनी 3 च्वाइस
2017 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर कुणाल कोहली ने खुलासा किया था कि जब आमिर खान फिल्म के लिए फाइनल हो गए, तो उनसे पूछा गया कि वो ‘जूनी‘ के रोल के लिए किसे सबसे बेहतर मानते हैं? आमिर ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, ‘मैं तुम्हें तीन नाम देता हूं. काजोल, काजोल और सिर्फ काजोल!‘ आमिर ने साफ कहा कि इस रोल के लिए उनके दिमाग में बस काजोल ही थीं.


फिल्म ‘फना’ का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट था और ये फिल्म को आज भी आमिर की बेस्ट फिल्मों में गिनी जाती है. अमेजन प्राइम वीडियो पर ये फिल्म आज भी देखी जा सकती है.
ऐश्वर्या राय-सुष्मिता सेन फिल्म में होते तो बनते 2 रिकॉर्ड
रोमांटिक फिल्म 1 घंटे बाद बनती है थ्रिलर
रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘फना’ साल 2006 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसमें आमिर खान और काजोल लीड किरदारों में नजर आए थे. इसके अलावा ऋषि कपूर, किरण खेर, सतीश शाह, श्रुति सेठ जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा थे. इस फिल्म की इमोशनल कहानी आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. इस फिल्म में आमिर खान ने आतंकवादी रेहान कादरी का रोल निभाया था, जिसे जूनी अली काजोल से प्यार हो जाता है. जूनी देख नहीं सकती है, लेकिन वह भी रेहान के प्यार में पड़ जाती है. इसके बाद कहानी बड़ा मोड़ लेती है. शुरुआत में यह फिल्म रोमांटिक लगती है, लेकिन 1 घंटे बाद ही थ्रिलर बन जाती है. फिल्म का क्लाइमैक्स बहुत इमोशनल है. थिएटर्स में देखते वक्त लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे. जूनी को मजबूरी में रेहान को गोली मारनी पड़ती है. इसके बाद रेहान के मरने पर वह फूट-फूटकर रोती है.
30 करोड़ की लागत, 105 करोड़ से ज्यादा की कमाई
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें