27.6 C
Munich
Thursday, July 3, 2025

105 करोड़ी रोमांटिक थ्रिलर, काजोल नहीं थीं मेकर्स की पहली पसंद, 3 स्टार्स को किया साइड, नहीं बने 2 रिकॉर्ड

Must read


Last Updated:

30 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म में हीरो ने आतंकवादी की किरदार निभाया था. फिल्म का क्लाइमैक्स इतना इमोशनल है कि थिएटर्स में देखते वक्त लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे.

काजोल इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं.

हाइलाइट्स

  • 30 करोड़ी फिल्म ने कमाए थे 105 करोड़.
  • इस फिल्म के लिए काजोल ने दोस्त की फिल्म को किया था रिजेक्ट.
  • फिल्म की हीरोइन के लिए हीरो ने सुजाए थे 3 नाम.
नई दिल्ली. आमिर खान और काजोल दोनों इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं. दोनों ने साथ में सिर्फ दो फिल्म में काम किया, साल 1997 में आई इश्कऔर साल 2006 में आई फिल्म फना‘. इन दिनों दोनों की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टकरा रही हैं. आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर और काजोल की फिल्म मां‘. सितारे जमीन पर’ को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा समय बीच गया है और फिल्म मां को कड़ी टक्कर दे रही है. क्या आप वो किस्सा जानते हैं, जब काजोल ने पर्दे पर अपनी वापसी के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट को शाहरुख खान की जगह चुना था.

किस्सा 2006 का है, जब काजोल के पास दो बड़ी फिल्मों के ऑफर थे. आदित्य चोपड़ा की फिल्म फनाऔर दूसरी करण जोहर की फिल्म कभी अलविदा न कहना‘. खबर बॉलीवुड के गलियों में आई, तो सभी को लगा कि काजोल अपने दोस्त करण की फिल्म में काम करके एक बार फिर शाहरुख खान के साथ हिट जोड़ी बनाएंगी. लेकिन, करण और शाहरुख समेत इंडस्ट्री के लोग तब हैरान हो गए, जब काजोल ने फिल्म फना को चुना.

ये स्टार थे ‘फना’ के लिए पहली पसंद

दिलचस्प बात यह है कि बहुत कम लोग जानते हैं कि फना की स्टार कास्ट पूरी तरह से अलग थी, सिवाय आमिर खान के. दरअसल, काजोल की जगह मेकर्स की पहली पसंद  ऐश्वर्या राय बच्चन थी, जिसको वो जूनीके लिए कास्ट करना चाहते थे. वहीं, जिस रोल को तब्बू ने निभाया, इसके लिए सुष्मिता सेन मेकर्स की पसंद थी. फिल्म में अभिषेक बच्चन को भी उस रोल में दिखाने का प्लान था, जो बाद में शाइनी आहूजा ने निभाया.

जब आमिर ने फना के लिए दी अपनी 3 च्वाइस

2017 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर कुणाल कोहली ने खुलासा किया था कि जब आमिर खान फिल्म के लिए फाइनल हो गए, तो उनसे पूछा गया कि वोजूनी‘ के रोल के लिए किसे सबसे बेहतर मानते हैं? आमिर ने मजेदार जवाब देते हुए कहा,मैं तुम्हें तीन नाम देता हूं. काजोल, काजोल और सिर्फ काजोल!आमिर ने साफ कहा कि इस रोल के लिए उनके दिमाग में बस काजोल ही थीं.

Aamir Khan, Aamir Khan Best Films, Sitaare Zameen Par Box Office, Aamir Khan Films Rotten Tomatoes, aamir Khan Films Perfect 100 percent Rotten Tomatoes Score, Aamir Khan top Films, what is Rotten Tomatoes, how Rotten Tomatoes Score Films, आमिर खान, आमिर खान का बेस्ट फिल्में, आमिर खान की फिल्मों का रोटन टोमेटोज पर स्कोर, क्या है रोटन टोमेटोज , रोटन टोमेटोज और आईएमबीडी में क्या है अंतर
फिल्म ‘फना’ का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट था और ये फिल्म को आज भी आमिर की बेस्ट फिल्मों में गिनी जाती है. अमेजन प्राइम वीडियो पर ये फिल्म आज भी देखी जा सकती है.

ऐश्वर्या राय-सुष्मिता सेन फिल्म में होते तो बनते 2 रिकॉर्ड

दिलचस्प बात यह है कि अगर आमिर खान निर्माताओं ने पहली पसंद, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ इस फिल्म को कर लेते. तो वो आमिर खान के साथ एक अधूरा सपना पूरा कर लेतीं. दरअसल, ऐश्वर्या ने सालों पहले आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ से डेब्यू करने से मना कर दिया था. अगर ‘फना’ होती, तो वो दोनों साथ स्क्रीन शेयर करते. इतना ही नहीं, अगर सुष्मिता सेन को लिया जाता, तो पहली बार ऐश्वर्या और सुष्मिता दोनों एक ही फिल्म में साथ दिखतीं, जो आज तक नहीं हुआ.

रोमांटिक फिल्म 1 घंटे बाद बनती है थ्रिलर

रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘फना’ साल 2006 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसमें आमिर खान और काजोल लीड किरदारों में नजर आए थे. इसके अलावा ऋषि कपूर, किरण खेर, सतीश शाह, श्रुति सेठ जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा थे. इस फिल्म की इमोशनल कहानी आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. इस फिल्म में आमिर खान ने आतंकवादी रेहान कादरी का रोल निभाया था, जिसे जूनी अली काजोल से प्यार हो जाता है. जूनी देख नहीं सकती है, लेकिन वह भी रेहान के प्यार में पड़ जाती है. इसके बाद कहानी बड़ा मोड़ लेती है. शुरुआत में यह फिल्म रोमांटिक लगती है, लेकिन 1 घंटे बाद ही थ्रिलर बन जाती है. फिल्म का क्लाइमैक्स बहुत इमोशनल है. थिएटर्स में देखते वक्त लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे. जूनी को मजबूरी में रेहान को गोली मारनी पड़ती है. इसके बाद रेहान के मरने पर वह फूट-फूटकर रोती है.

30 करोड़ की लागत, 105 करोड़ से ज्यादा की कमाई

आमिर खान और काजोल की ‘फना’ ने बॉक्स ऑफिस पर झामफाड़ कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ‘फना’ 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी. देशभर में फिल्म ने 51.87 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, दुनियाभर में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 105.48 करोड़ रुपये रहा. आईएमडीबी पर ‘फना’ को 10 में से 7.1 रेटिंग मिली है. 19 सालों के बाद भी आमिर खान और काजोल की इस फिल्म की कहानी लोगों के दिलों में बसी हुई है.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

105 करोड़ी रोमांटिक थ्रिलर, काजोल नहीं थीं मेकर्स की पहली पसंद



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article