Tanishaa Mukerji Struggle: काजोल (Kajol) ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी. उनके ‘अंजली’ जैसे कई किरदार इतने फेमस हुए कि आज भी लोग याद करते हैं. लेकिन जब काजोल की बहन ने इंडस्ट्री में कदम रखा तो ऐसा कुछ नहीं हुआ. तनीषा मुखर्जी इंडस्ट्री और लोगों के दिलों में राज नहीं कर पाई. फिल्मों के अलावा बिग बॉस जैसे शो में भी उन्हें देखा गया. कई रिलेशनशिप में भी वो रहीं. लेकिन अभी भी सिंगल हैं.
तनीषा मुखर्जी की स्ट्रगल स्टोरी
तनीषा ने साल 2003 में फिल्म ‘Sssshhh…..’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. नील एन निक्की, सरकार और टैंगो चार्ली जैसी कई मूवी में उन्हें देखा गया. लेकिन उनके किरदार लोगों के दिल पर जादू नहीं चला पाए. काजोल, अजय देवगन, रानी मुखर्जी जैसे कई लोग उनके परिवार से हैं. लेकिन इसके बावजूद तनीषा को इसका कुछ फायदा नहीं हो पाया.
ई टाइम्स से बात करते हुए तनीषा से कहा भी था कि उनके परिवार से इतने लोग इंडस्ट्री में हैं, लेकिन फिर भी वो असफल हुई. उन्होंने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा था, ‘नेपोटिज्म एक बकवास बात है. ये बास फैंसी शब्द है जिसे लोग कई भी यूज कर लेते हैं. अगर आप मेहनत नहीं करते हैं तो आपको कोई नहीं देखेगा.’
तनीषा मुखर्जी
इसे भी पढ़ें – इस फेमस एक्ट्रेस के साथ बहुत बुरा हुआ! रंग-रूप बना ‘श्राप’…हाथ से गई बड़ी फिल्म, बिग बॉस में आ चुकी नजर
इन सितारों के साथ जुड़ा नाम
बिग बॉस 7 के दौरान तनीषा का नाम अरमान कोहली के साथ जुड़ा. उदय चोपड़ा और तनीषा के रिश्ते की भी खूब चर्चा हुए. अरमान कोहली ने सोशल मीडिया पर तनीषा संग ब्रेकअप की जानकारी साझा की थी. लेकिन तनीषा ने इस पर रिएक्ट नहीं किया. उदय चोपड़ा से तनीषा की मुलाकात सालों पहले हुई थी. बीच में जो कुछ भी हुआ तनीषा का कहना है कि वो अब भी उनकी अच्छी दोस्त हैं. 3 मार्च 1978 में जन्मी तनीषा 46 साल ही हो गई हैं.
तनीषा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं. कई इवेंट्स में भी उन्हें देखा जाता है. 10 लाख लोग एक्ट्रेस को इंस्टा पर फॉलो करते हैं. तनीषा को झलक दिखला जा और खतरो के खिलाड़ी जैसे शो में भी देखा जा चुका है.
Tags: Bollywood news, Entertainment, Local18
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 14:49 IST