8 C
Munich
Monday, November 18, 2024

31 साल पहले आई वो ब्लॉकबस्टर, हीरो ही निकला विलेन, बजट से हुई 6 गुना कमाई, अब मेकर्स ला रहे हैं सीक्वल

Must read


नई दिल्ली. ‘कभी-कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है…और हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं,’ अगर आपको यह डायलॉग दिल से याद नहीं है तो आप शिल्पा शेट्टी-शाहरुख खान-काजोल के डाइडार्ड फैन नहीं हैं. 1993 में आई वो कल्ट क्लासिक फिल्म, जिसमें शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म आपकी भी फेवरेट हैं, तो आपको लिए एक अच्छी खबर हैं, क्योंकि जल्द फिल्म का सीक्वल ला सकते हैं.

अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म बाजीगर न केवल अपने रहस्यमय कहानी के लिए बल्कि शाहरुख खान के करियर के लिए भी मील का पत्थर साबित हुई, जिसने उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार बना दिया. फिल्म को रिलीज हुए 31 साल बीत गए हैं, लेकिन फिल्म को लेकर आज भी लोगों के बीच पहले दिन जैसा क्रेज है.

‘बाजीगर 2’ के लिए किंग खान से चल रही है बात
टाइम्स आफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाजीगर के निर्माता रतन जैन ने इस बात को कंफर्म किया है कि ‘बाजीगर’ के सीक्वल के लिए किंग खान के साथ उनकी चर्चा चल रही है. अभी तक निर्माता ने कोई स्क्रिप्ट यानी प्लानिंग पेश नहीं किया है. केवल सीक्वल को बनाने का विचार ही साझा किया है. इस फिल्म में एक बार फिर शाहरुख खान मुख्य भूमिका में होंगे.

अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे निर्माता
उन्होंने कहा, ‘हमने बाजीगर 2 के लिए शाहरुख से बात की है. अभी तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचे हैं, लेकिन यह जरूर बनेगी. निर्माता के इस बयान को सुनकर दर्शक काफी खुश हैं’.

2 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी फिल्म.

स्क्रिप्ट पर काम करेंगे निर्माता
निर्माता ने बताया कि इस फिल्म के वह एक अच्छी स्क्रिप्ट को लेकर आएंगे, ताकि मूल बाजीगर फिल्म के साथ कोई अन्याय न हो और फैंस सीक्वल को पसंद भी करें. रतन जैन ने यह भी बताया कि स्क्रिप्ट के साथ-साथ सीक्वल के लिए नए निर्देशन की भी जरूरत होगी.

फिल्म ने मेकर्स को किया मालामाल
साल 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ में निगेटिव किरदार निभाकर लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. ये वो दौर जब एक्टर विलेन जैसे किरदारों को निभाने से परहेज करते थे. लेकिन किंग खान ने इस फिल्म में विलेन बनकर इतिहास रच दिया था. उस दौरान 2 करोड़ में बनी अब्बास मस्तान की इस फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था.

काजोल के लिए भी लकी साबित हुई फिल्म
‘बाजीगर’ सिर्फ शाहरुख को ही फायदा नहीं हुआ था बल्कि काजोल की ये पहली ऐसी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल की थी. फिल्म का गाना‘ये काली काली आंखे’ में उनकी शानदार परफॉर्मेंस को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म के बाद शाहरुख की पहचान ‘बाजीगर’ के तौर पर होने लगी थी. फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर हैं. इसी फिल्म से किंग खान को पहली बार बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

Tags: Kajol Devgn, Shah rukh khan, Shilpa shetty



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article