नई दिल्ली. काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और पसंदीदा स्टारकिड्स में से हैं. फिल्मों से दूर अभी वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं, लेकिन लाइमलाइट में अक्सर ही बनी रहती हैं. कभी अपनी हिंदी स्पीच, कभी लुक्स तो कभी दोस्तों के साथ पार्टी को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर रह चुकीं नीसा ने एयरपोर्ट पर कुछ ऐसी गलती कर दी, जिससे बाद लोग वीडियो पर कॉमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और पसंदीदा स्टारकिड्स में से हैं और अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में नीसा को पैप्स के कैमरों ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. लेकिन यहां नीसा कुछ ऐसा कर बैठीं, जिससे बाद वह फिर नेटिजंस के निशाने पर आ गई हैं.
एक वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है, जिसमें नीसा एयरपोर्ट स्पॉट हुईं. उन्होंने कानों पर हेडफोन लगा रखा था. लेकिन, इसके बाद भी स्टारकिड कान पर फोन लगाकर बात करती दिखाई दीं. नीसा का ये अंदाज अब लोगों को हजम नहीं हो रहा है. यूजर कॉमेंट कर नीसा के इस अंदाज पर सवाल करते हुए चुटकी ले रहे हैं.