नई दिल्ली. जितेंद्र ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. उनके कुछ किरदार तो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. साल 1994 में उन्होंन फिल्म ‘घर की इज्जत’ में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ जीतेंद्र , ऋषि कपूर , कादर खान , आशा पारेख , जूही चावला और अनीता राज ने खास भूमिका निभाई थी.
जितेंद्र की इस फिल्म का निर्माण कनु चौहान ने राज सन फिल्म्स के बैनर तले किया गया. कल्पतरु ने इसे डायरेक्ट किया था. यह फिल्म बंगाली फिल्म भंगगारा (1954) की रीमेक है. फिल्म की कहानी में एक संयुक्त परिवार दिखाया गया था. सभी बहुत आराम से घर में रह रहे होते हैं. राम कुमार अपनी आदर्श पत्नी सीता और तीन समर्पित भाइयों सोहन, मोहन और श्याम के साथ खुशी-खुशी रहता है. राम मेहनत करता है, अच्छा कमाता है और अपने भाइयों जीवन बताता है. लेकिन घर में अनीता राज की एंट्री होते ही माहौल बदल जाता है.
कभी सड़कों पर मांगती थी भीख, मनोज कुमार ने देखते ही ऑफर कर दी फिल्म, 1964 में असली भिखारिन बनी थी एक्ट्रेस
जूही चावला ने निभाया था बाल विधवा का किरदार
फिल्म में आशा पारेख सीता की छोटी बेटी गीता का रोल जूही चावला ने निभाया था, जो बाल-विधवा है, ऋषि कपूर मोहन और जूही गीता हमेशा झगड़ते रहते हैं और प्यार करते हैं. जूही चावला ने फिल्म में जितेंद्र की बहन का रोल निभाया है. सोहन की शादी अनीता राज यानी शीला से हो जाती है. सब कुछ ठीक चल रहा होता है कि एंट्री पर जूही सामने आ जाती हैं और सारा खेल बिगड़ जाता है.
सुहागरात बनी जब दुर्भाग्य की रात
फिल्म में दिखाया जाता है कि शादी वाले दिन जब अनीता राज की एंट्री होती है, तो जूही उसका तिलक अपने हाथों से कर देती हैं. बाल विधवा से अपना तिलक करना अनीता को अच्छा नहीं लगता और इस बात पर शादी वाले दिन ही अनीता राज और जितेंद्र का झगड़ा हो जाता है. उसी दौरान जितेंद्र एक्ट्रेस से कहते हैं कि ये सुहागरात नहीं दुर्भाग्य की रात है.
बड़े स्टार की फ्लॉप फिल्म
जितेंद्र की इस फिल्म में आशा पारेख, जूही चावला और ऋषि कपूर, अनीता राज, बिंदू जैसे सितारे शामिल थे. उस दौर में ये बड़े सितारे भी इस फिल्म की डूबती नैया को पार नहीं लगा सके थे. उस दौरान ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी हिट की गारंटी थी. लेकिन इन दोनों के होते हुए भी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Juhi Chawla
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 12:59 IST