नई दिल्ली. 90 के दशक की वो टैलेंटेड एक्ट्रेस जिनकी शादी होते होते रह गई, नहीं तो आज वह इंडस्ट्री के सुपरस्टार की पत्नी होती. हालांकि इस एक्ट्रेस का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ये एक्ट्रेस आज भी सुर्खियों में छाई रहती हैं.
फिल्मों में रिश्ते और बेवफाई अक्सर एक्टर्स की लाइफ में सुनने को मिल ही जाते है. कई बॉलीवुड स्टार्स की जिंदगी भी ऐसे किस्सों से भरी पड़ी है. जिन्हें सुनकर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में एक पॉपुलर किस्सा बॉलीवुड के एक बड़े स्टार और उसकी मंगेतर से जुड़ा है. कहा जाता है कि इस स्टार की शादी के कार्ड तक बंट चुके थे और फिर ऐसे में ऐन वक्त पर किसी तीसरे के आ जाने से रिश्ता टूट गया.
‘काम छोड़कर परिवार चुनना आसान नहीं’, 90s की सुपरस्टार, दी 6 ब्लॉकबस्टर, पीक पर रचाई शादी, 9 साल रहीं एक्टिंग से दूर
इस सुपरस्टार की बनते बनते रह गई पत्नी
हम बात कर रहे हैं इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस संगीता बिजलानी की. एक्टिंग की दुनिया में संगीता बिजलानी अपने काम से ज्यादा अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में रहती आई हैं. सलमान खान संग अपने अफेयर और उनके साथ अपनी शादी को लेकर भी आज भी एक्ट्रेस के किस्से सुनने को मिल जाते हैं. सलमान की कई गर्लफ्रेंड भले ही रही हों लेकिन सलमान आज तक सिंगल ही हैं. हालांकि ऐसा भी नहीं कि वह शादी नहीं करना चाहते थे. एक वक्त था जब वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने जा रहे थे. संगीता संग उनकी शादी के कार्ड तक बंट चुके थे. लेकिन फिर भी ये शादी नहीं हो पाई थी.
संगीता बिजलानी साल 1989 में फिल्म ‘हथियार’ में नजर आई थीं. इस वजह से टूटी थी संगीता बिजलानी की शादी
संगीता और सलमान एक वक्त में दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करने लगे थे. दोनों की शादी के कार्ड भी बंट चुके थे. दोनों ही स्टार्स के परिवार तक राजी थे. लेकिन ऐन वक्त पर कथित तौर पर सलमान को दूसरी लड़की के साथ देखकर एक्ट्रेस ने रिश्ता तोड़ दिया और ये शादी नहीं हो सकी थी. कहा जाता है कि एक्ट्रेस की ये शादी सोमी अली की वजह से टूटी थी. उस वक्त एक्ट्रेस के घर पर सलमान खान को देखकर संगीता बिजलानी काफी नाराज हुई थीं और उन्होंने शादी तोड़ दी थीं
बता दें कि संगीता बिजलानी ने अपने करियर में कई बड़े स्टार के साथ भी काम किया है. साल 1990 में आई फिल्म हातिम ताई में तो वह जितेंद्र के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक परी का किरदार निभाया था.
Tags: Bollywood news, Salman khan, Sangeeta Bijlani
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 19:37 IST