9.6 C
Munich
Thursday, April 10, 2025

शादी के बाद डूबने लगा करियर, अमिताभ बच्चन की करने लगे बेइज्जती, दुखी जया ने स्टार को दे डाली बद्दुआ

Must read


Last Updated:

सुपरस्टार की शादी के बाद उनका करियर स्थिर नहीं रहा.वे जब अपने करियर के ढलान पर थे, तब अमिताभ बच्चन उभर रहे थे. वे नौजवान एक्टर से असुरक्षित महसूस करने लगे. उन्होंने एक बार जया बच्चन की मौजूदगी में अमिताभ की बेइ…और पढ़ें

जया की भविष्यवाणी सच साबित हुई. (फोटो साभार: Instagram@farhanafarook7)

हाइलाइट्स

  • सुपरस्टार का करियर शादी के बाद गिरावट पर आया.
  • सुपरस्टार ने ‘बावर्ची’ के सेट पर अमिताभ का अपमान किया.
  • जया बच्चन ने राजेश खन्ना को लेकर भविष्यवाणी की थी.

नई दिल्ली: राजेश खन्ना 60-70 के दशक में बॉलीवुड के सुपरस्टार थे. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा था कि लोग कहते है- ‘ऊपर आका नीचे काका.’ उन्हें ‘बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार’ कहा जाता है, लेकिन हर एक चमकते सूरज को कभी-न-कभी डूबना पड़ता है, लेकिन राजेश खन्ना शायद इसे बर्दाश्त नहीं कर पाए.

फिल्म इंडस्ट्री जैसे-जैसे बदली, राजेश खन्ना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने लगीं. यह वह दौर था जब बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन का उदय हो रहा था. उन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा, तो राजेश खन्ना असुरक्षित महसूस करने लगे. वे मन ही मन उनसे नाराज रहने लगे.

राजेश खन्ना के करियर को करीब से देखने वाले मशहूर फिल्म जर्नलिस्ट अली पीटर जॉन ने बताया था कि डिंपल कपाड़िया से शादी के बाद उनके करियर में गिरावट आनी शुरू हो गई. डीएनएइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अली पीटर जॉन ने कहा था, ‘शादी के बाद उनका करियर ग्राफ नीचे गया, लेकिन उन्होंने अपनी फीस कम नहीं की और न ही अपना रवैया बदला.’

Jaya Bachchan, Amitabh Bachchan, Rajesh Khanna, Rajesh Khanna downfall, Jaya Bachchan Rajesh Khanna, Rajesh Khanna movies, Rajesh Khanna career, Amitabh Bachchan Rajesh Khanna Rivalry, dimple kapadia, rajesh khanna death, Rajesh Khanna acting, Google News, Trending news

राजेश खन्ना ने ‘बावर्ची’ के सेट पर अमिताभ का अपमान किया था.

जया बच्चन को भड़काने की कोशिश की
राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के बीच तब तगड़ा कंपीटिशन था. राजेश खन्ना इतने इनसिक्योर महसूस करने लगे थे कि उन्होंने तब जया भादुरी को अमिताभ बच्चन से दूर रहने की सलाह दी. अली पीटर जॉन ने याद करते हुए कहा, ‘राजेश खन्ना ने जया भादुरी से कहा- क्यों तुम इस आदमी के साथ घूमती हो? तुम्हारा कुछ नहीं होगा.’

‘बावर्ची’ के सेट पर जब अमिताभ का हुआ अपमान
राजेश-अमिताभ के बीच संघर्ष को लोग शुरू में हल्के में ले रहे थे, लेकिन राजेश खन्ना ने ‘बावर्ची’ के सेट पर अमिताभ बच्चन का अपमान किया था और उन्हें नजरअंदाज किया था. जया भादुरी, राजेश खन्ना के रवैये से दुखी हो गई थीं. उन्होंने तब मानो बद्दुआ देते हुए भविष्यवाणी की थी कि एक दिन देखना ये कहां होगा और तुम कहां होगे.’

homeentertainment

डूबने लगा करियर, अमिताभ की करने लगे बेइज्जती, जया ने स्टार को दे डाली बद्दुआ



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article