Last Updated:
1975 Superhit Movie Released with Sholay: धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शोले’ के साथ सिनेमाघरों में एक शानदार फिल्म रिलीज हुई थी, जिसके गाने आज भी बहुत मशहूर हैं. फिल्म न सिर्फ सुपरहिट थी, बल्कि 1975 की दूसर…और पढ़ें
दोनों फिल्में 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी.
हाइलाइट्स
- फिल्म 15 अगस्त 1975 को ‘शोले’ के साथ रिलीज हुई थी.
- लोग फिल्म देखने चप्पल उतारकर जाते थे.
- फिल्म 1975 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी.
नई दिल्ली: मां दुर्गा को समर्पित नवरात्र का पर्व रविवार 30 मार्च से शुरू हो चुका है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिनमें नवदुर्गा के साथ ही उनके अन्य रूपों को खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है, जो न सिर्फ टाइमलेस बन गईं, बल्कि आज भी लोग भक्ति भाव से ऐसी फिल्में देखते हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है फिल्म ‘जय संतोषी मां’. इसमें मां संतोषी और उनके भक्त के बीच खूबसूरत और चमत्कार से भरे रिश्तों को दिखाया गया है.
सिनेमाघरों में 15 अगस्त 1975 को उतरी ‘जय संतोषी मां’ के बारे में कई किस्से मशहूर हैं. ‘शोले’ के साथ थियेटर में रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. परिवार के साथ लोग माता की गाथा को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचते थे. फिल्म से जुड़े कुछ किस्से काफी दिलचस्प हैं.
गायकों ने बनाया फिल्म को बड़ी हिट
माना जाता है कि फिल्म को सुपरहिट करवाने में गायकों का बहुत बड़ा हाथ था. फिल्म का हर एक गाना सुपरहिट था. ‘मैं तो आरती उतारूं रे, संतोषी माता की’ भजन आने पर औरतें भक्ति में डूब जाती थीं. गायिका उषा मंगेशकर ने इस गाने को गाया था और सी. अर्जुन ने संगीत दिया था. सिलसिला यहीं नहीं रुका और आगे चलकर इसी गाने को मंदिरों में संतोषी माता की आरती के रूप में गाया जाने लगा. फिल्म के अन्य गानों पर नजर डालें तो ‘जय जय संतोषी माता, जय जय मां’, ‘यहां-वहां जहां तहां देखूं’, ‘करती हूं व्रत तुम्हारा’, ‘मदद करो संतोषी माता’ गाना भी शामिल है.


अनीता गुहा ने देवी मां संतोषी का रोल निभाया था.
थिएटर में चप्पल उतारकर जाते थे लोग
कहते हैं कि माता की लीला और चमत्कार से भरी फिल्म को देखने के लिए दर्शक थिएटर में एंट्री करने से पहले चप्पल उतार देते थे और फिल्म शुरू होने से पहले हाथ में फूल, सिक्के लेकर बैठते थे और स्क्रीन पर माता के आने के तुरंत बाद सिक्के, माला-फूल उछालने लगते थे.
लागत से की कई गुना कमाई
फिल्म के बजट को लेकर कोई ठोस आंकड़ा नहीं मिलता है, लेकिन यह साल 1975 में सबसे ज्यादा कमाई वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई थी. पहले नंबर पर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार स्टारर ‘शोले’ थी, जो अपने-आप में एक रिकॉर्ड है.