-2.3 C
Munich
Saturday, January 11, 2025

मुंबई के चॉल में रहते थे जैकी श्रॉफ, कमरे में कभी दिखा सांप तो कभी चूहे ने काटा, बोले- 'मैं आज भी सपने में…'

Must read


नई दिल्ली. जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों में से एक हैं. उन्होंने 80 के दशक में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और फिर देखते ही देखते स्टार बन गए. इन दिनों वह बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. हाल ही में जैकी श्रॉफ ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि वह फैमिली के साथ मुबई के तीन बत्ती चॉल के एक छोटे से कमरे में रहते थे, जहां उन्हें कभी सांप दिखता था, तो कभी चूहा काट लेता था.

रणवीर अल्लाहबादिया को दिए इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने अपनी शुरुआती जिंदगी के दिनों को याद किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे वो वक्त याद हैं, जब मैं हाथ में मग लिए चॉल के बाथरूम के बाहर खड़ा रहता था. वहां 7 छोटी-छोटी बिल्डिंग्स थीं और वहां पर सभी लोगों के लिए सिर्फ 3 बाथरूम थे. हर सुबह टॉयलेट के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगती थी, क्योंकि सभी को काम पर जाना होता था. मेरे दिमाग में ये यादें आज भी इतनी ताजा है कि कभी-कभी मैं सपने में खुद को उस लाइन में खड़ा देखता हूं.’

जमीन पर होता था खाना और सोना
जैकी श्रॉफ को उनके कमरे की तस्वीर दिखाई गई, तो उन्होंने अपने पुराने दिनों के बारे में बताया कि वह कैसे फर्श पर बैठकर खाता खाते थे और फर्श पर ही सोते थे. उन्होंने कहा, ‘मैं फर्श पर बैठकर खाना खाता था, जो मुझे लगता है कि खाने का सबसे अच्छा तरीका है. मेरी मां खाना बनाती थी और मैं जमीन पर बैठकर खाना खाता था. वो सारी यादें मेरे दिमाग से कभी नहीं गईं. मैं कमरे में फर्श पर ही सोता था.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article