Last Updated:
जैकी श्रॉफ ने सिमी ग्रेवाल के शो पर अपने बचपन का एक दर्दनाक किस्सा बयां करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने भाई को खो दिया था. वो मंजर याद कर आज भी एक्टर का कलेजा पसीज जाता है. जैकी के पिता ने इस दर्दनाक घटना की…और पढ़ें
एक्टर ने बचपन में काफी दर्द झेला था,
हाइलाइट्स
- जैकी श्रॉफ ने 10 साल की उम्र में भाई को समुद्र में डूबते देखा था.
- जैकी के पिता ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि वो एक्टर बनेंगे.
- जैकी के पिता ने भाई के डूबने की भी भविष्यवाणी की थी.
राम लखन फेम एक्टर जैकी श्रॉफ ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में हैरान करने वाले खुलासे किए थे. एक्टर ने बताया था कि वो महज 10 साल के थे जब उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने बड़े भाई को खो दिया था. जैकी ने सिमी ग्रेवाल को बताया था कि उनका भाई किसी को डुबने से बचाने गया था जबकि उसे खुद ही तैरना नहीं आता था.


10 साल की उम्र में जैकी श्रॉफ के सिर से उठ गया था बड़े भाई का साया
जैकी श्रॉफ ने कहा था, ‘मैं 10 साल का था और बहुत डरा हुआ था. मैंने समुद्र में छलांग भी नहीं लगाई. मैं भी चला जाता. हमने एक रस्सी फेंकने की कोशिश की; उसने उसे पकड़ा, लेकिन वह आदमी के हाथ से फिसल गई, उसने कुछ समय तक संघर्ष किया, फिर वह (भाई) उसके साथ चला गया. इसलिए, मैंने सबसे ज्यादा दुख देखा है जो कोई सोच नहीं सकता है. अपने भाई को खोना, जो एक रक्षक की तरह था, अपनी आंखों के सामने समुद्र में मरते हुए देखना बहुत भयानक था.’
जैकी के पिता ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी
अपने भाई को खोने का मंजर याद करते हुए जैकी कहते हैं कि उनकी आंखों के सामने से वो मंजर आज भी हटता नहीं है जब उन्होंने अपने भाई को डुबते हुए देखा था. ट्विंकल खन्ना के साथ ट्वीक इंडिया के यूट्यूब पर बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा था कि उनके पिता जो कि एक ज्योतिष भी थे, उन्होंने पहली ही भविष्यवाणी कर दी थी. एक्टर के मुताबिक उनके पिता ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि वो दिन बुरा था और उन्हें और उनके भाई को घर से बाहर जाने के लिए मना किया था और वैसा ही हुआ.
एक्टर आगे कहते हैं कि ये पहला मौका नहीं था जब उनके पिता की भविष्यवाणी सही हुई थी. उनके पिता ने उनसे कहा था कि वो एक्टर बनेंगे और उनके साथ ठीक वैसा ही हुआ वो एक्टर बन गए.