13.8 C
Munich
Friday, July 18, 2025

10 साल में एक्टर के साथ हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा, जिसकी पिता ने पहले ही की थी भविष्यवाणी, याद कर फट जाता है कलेजा

Must read


Last Updated:

जैकी श्रॉफ ने सिमी ग्रेवाल के शो पर अपने बचपन का एक दर्दनाक किस्सा बयां करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने भाई को खो दिया था. वो मंजर याद कर आज भी एक्टर का कलेजा पसीज जाता है. जैकी के पिता ने इस दर्दनाक घटना की…और पढ़ें

एक्टर ने बचपन में काफी दर्द झेला था,

हाइलाइट्स

  • जैकी श्रॉफ ने 10 साल की उम्र में भाई को समुद्र में डूबते देखा था.
  • जैकी के पिता ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि वो एक्टर बनेंगे.
  • जैकी के पिता ने भाई के डूबने की भी भविष्यवाणी की थी.
नई दिल्ली.  जैकी श्रॉफ न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि वो एक नेकदिल इंसान के तौर पर भी जाने जाते हैं. उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपने शानदार अभिनय के साथ ही अपने व्यवहार से भी जगह बनाई है. एक छोटी सी बस्ती से निकलकर सिल्वर स्क्रिन पर राज करने वाले जैकी श्रॉफ ने अपनी निजी जिंदगी में काफी दर्द सहा है. नन्ही सी उम्र में एक्टर ने वो दुख और दर्द झेला जिसकी हम और आप शायद कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.

राम लखन फेम एक्टर जैकी श्रॉफ ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में हैरान करने वाले खुलासे किए थे. एक्टर ने बताया था कि वो महज 10 साल के थे जब उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने बड़े भाई को खो दिया था. जैकी ने सिमी ग्रेवाल को बताया था कि उनका भाई किसी को डुबने से बचाने गया था जबकि उसे खुद ही तैरना नहीं आता था.

एक्टर जैकी श्रॉफ ने वीडियो के साथ लिखा, ‘अंतरिक्ष में नौ महीने तक टिके रहने के लिए धैर्य के साथ चुनौतियों से भरी परिस्थितियों और खोज करने की अदम्य इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है!’.

10 साल की उम्र में जैकी श्रॉफ के सिर से उठ गया था बड़े भाई का साया

जैकी श्रॉफ ने कहा था, ‘मैं 10 साल का था और बहुत डरा हुआ था. मैंने समुद्र में छलांग भी नहीं लगाई. मैं भी चला जाता. हमने एक रस्सी फेंकने की कोशिश की; उसने उसे पकड़ा, लेकिन वह आदमी के हाथ से फिसल गई, उसने कुछ समय तक संघर्ष किया, फिर वह (भाई) उसके साथ चला गया. इसलिए, मैंने सबसे ज्यादा दुख देखा है जो कोई सोच नहीं सकता है. अपने भाई को खोना, जो एक रक्षक की तरह था, अपनी आंखों के सामने समुद्र में मरते हुए देखना बहुत भयानक था.’

न रणबीर-आलिया, न जाह्ववी कपूर, ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर स्टारकिड, 3130,0000000 की है नेटवर्थ

जैकी के पिता ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

अपने भाई को खोने का मंजर याद करते हुए जैकी कहते हैं कि उनकी आंखों के सामने से वो मंजर आज भी हटता नहीं है जब उन्होंने अपने भाई को डुबते हुए देखा था. ट्विंकल खन्ना के साथ ट्वीक इंडिया के यूट्यूब पर बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा था कि उनके पिता जो कि एक ज्योतिष भी थे, उन्होंने पहली ही भविष्यवाणी कर दी थी. एक्टर के मुताबिक उनके पिता ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि वो दिन बुरा था और उन्हें और उनके भाई को घर से बाहर जाने के लिए मना किया था और वैसा ही हुआ.

एक्टर आगे कहते हैं कि ये पहला मौका नहीं था जब उनके पिता की भविष्यवाणी सही हुई थी. उनके पिता ने उनसे कहा था कि वो एक्टर बनेंगे और उनके साथ ठीक वैसा ही हुआ वो एक्टर बन गए.

homeentertainment

10 साल में एक्टर के साथ हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा, पिता ने की थी भविष्यवाणी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article