-1.6 C
Munich
Sunday, December 29, 2024

कीर्ति सुरेश एक्टिंग से ले रहीं ब्रेक? शादी के 10 दिन बाद ही हो रही ‘बेबी जॉन’ एक्ट्रेस के फिल्में छोड़ने की चर्चा

Must read



नई दिल्ली.  कीर्ति सुरेश 12 दिसंबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल संग शादी के बंधन में बंधी. एक्ट्रेस ने गोवा में धूमधाम से पहले हिंदू और फिर क्रिस्चियन रीति-रिवाज से शादी रचाई. शादी के 6 दिन बाद ही वो अपनी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में जुट गईं. इस फिल्म से साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर उनके एक्टिंग से ब्रेक लेने की चर्चा तेज हो गई है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पोस्ट में दावा किया गया है कि शायद कीर्ति शादी के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले सकती हैं. इस दावे के पीछे की वजह है कि एक्ट्रेस ने अबतक दो ही फिल्में साइन की हैं. वो रिलॉल्वर रीटा और कन्निवड़ी में नजर आने वाली हैं. इन दो फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ने अन्य किसी प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है जिसकी वजह से फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद वो फिल्मों से दूरी बना लें. हालांकि कीर्ति सुरेश या उनकी टीम की तरह से किसी ने भी इन दावों की पुष्टि नहीं की है और नहीं इनपर कोई टिप्पणी की है.

शादी में शामिल हुए थे कई सितारे
कीर्ति की निजी जिंदगी भी काफी चर्चित रही है, खासकर उनकी शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. एक्ट्रेस ने अपने बचपन के प्यार एंटनी थाटिल से शादी की. दोनों स्कूल टाइम से साथ थे. इस समारोह में पारंपरिक हिंदू विवाह और उसके बाद क्रिस्चियन रीति-रिवाज से शादी के बाद दोनों ने अपने दोस्तों के साथ अपनी शादी का जश्न मनाया. फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम जैसे थलापति विजय, त्रिशा कृष्णन, एटली और प्रिया, और कल्याणी प्रियदर्शन उनकी खुशियों में शामिल हुए थे.

फिल्म प्रमोशन में फ्लॉन्ट किया था मंगलसूत्र
शादी के 6 दिन बाद ही काम पर लौटीं एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश फिल्म प्रमोशन के दौरान अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करते नजर आई थीं. वो वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ अपना मंगलसूत्र पहने नजर आई थीं. इसके साथ ही उनके हाथों में मेंहंदी लगी हुई थी.

Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Keerthy Suresh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article