5.6 C
Munich
Tuesday, April 1, 2025

अंधविश्वासी हैं जूही चावला, KKR की काली जर्सी को मानती थीं मनहूस, लगातार हार के बाद उठाया बड़ा कदम और…

Must read


Last Updated:

IPL 2025 KKR: जूही चावला और शाहरुख खान की आईपीएल टीम केकेआर की जर्सी का रंग शुरुआत में ब्लैक और गोल्डन था, जिसे एक्ट्रेस के अंधविश्वास के चलते बदल दिया गया. जूही चावला ने टीम की जर्सी से जुड़ा मजेदार किस्सा शेय…और पढ़ें

जूही चावला ने बताया कि अंधविश्वास के चलते उन्होंने केकेआर की जर्सी का कलर बदलवाया था.

हाइलाइट्स

  • जूही चावला के अंधविश्वास के कारण KKR की जर्सी का रंग बदला गया.
  • काले रंग को मनहूस मानकर जर्सी का रंग पर्पल किया गया.
  • शाहरुख खान ने पहले जर्सी का रंग ब्लैक और गोल्डन तय किया था.

नई दिल्ली. 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत हो गई है. 2025 के सीजन के पहले मैच में केकेआर और आरसीबी के बीच भिडंत हुई. केकेआर साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी हुई. पिछले 18 साल में टीम और उसकी जर्सी में काफी बदलाव किए गए हैं जिससे जुड़ा एक किस्सा काफी दिलचस्प है. टूर्नामेंट की शुरुआत में शाहरुख खान और जूही चावला की कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी काले रंग की थी, लेकिन जूही ने अपने अंधविश्वास के चलते टीम की जर्सी का रंग बदलवा दिया था.

जूही चावला अपने पति जय मेहता और को-स्टार शाहरुख खान के साथ केकेआर की मालकिन हैं. डॉक्यूमेंट्री लिविंग विद केकेआर में जय मेहता और जूही चावला ने बताया कि कैसे एक्ट्रेस के अंधविश्वास के चलते टीम की जर्सी का रंग बदलना पड़ा था. जूही कहती हैं कि साउथ अफ्रीका में लगातार हार के बाद जब वो टीम के साथ वापस लौटीं तो उनका मानना था कि काले रंग की जर्सी की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.

डॉक्यूमेंट्री में एक्ट्रेस के पति कहते हैं कि जब जूही ने शाहरुख और उन्हें अपने अंधविश्वास के बारे में बताया तो शुरुआत में किसी ने उनकी बात नहीं मानी. उन्हें लगा कि वो हार की वजह से कुछ भी कह रही हैं औऱ ये सब बकवास है.

अंधविश्वास के चलते बदला रंग
लिविंग विद केकेआर में जूही चावला कहती हैं कि वो शुरुआत से ही केकेआर की काली जर्सी के खिलाफ थीं. एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मुझे काले रंग से कुछ तो दिक्कत थी. मुझे लगता था कि ये कलर टीम के साथ जा नहीं रहा और टीम के उत्साह को नहीं बढ़ा रहा. जब हम लगातार हार के वापस आए तो मुझे लगा कि बस अब बहुत हो गया अब हमें जर्सी का कलर बदलना होगा’. जूही चावला के फैसले के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी का रंग काले से बदलकर पर्पल रखा गया.

हैरान करने वाली बात ये है कि टीम की जर्सी का रंग बदलते ही किस्मत भी पलट गई. केकेआर अबतक 3 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. केकेआर ने 2012, 2014 और 2024 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.

शुरुआत से ही पसंद नहीं था जर्सी का कलर
एक्ट्रेस ने गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के दौरान बताया था कि उन्हें एक क्रिकेट फ्रैंचाइजी चलाने के बारे में कुछ नहीं पता था. सबकुछ शाहरुख खान के घर पर होता था औऱ टीम की पहली जर्सी का कलर- ब्लैक औऱ गोल्डन किंग खान ने तय किया था और वो शुरुआत से ही इससे नाखुश थीं.

homeentertainment

अंधविश्वासी हैं जूही चावला, KKR की काली जर्सी को मानती थीं मनहूस



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article