1.7 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

ये नन्ही-सी लड़की अब है देश की दूसरी रईस एक्ट्रेस…मिस वर्ल्ड बन भी कर चुकी राज, न आलिया-न दीपिका तो कौन हैं ये सुंदरी?

Must read


Second Richest Actress Of Bollywood: कमाई के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस का कोई जवाब नहीं है. फोटो में दिख रही नन्ही-सी लड़की अब भारत की दूसरी रईस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने हमेशा अपने काम से फैंस का दिल जीता. खूब नाम कमाया. बेशक वो पर्दे पर अब ज्यादा नहीं दिखतीं, फिर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं.

पहचाना कौन? हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं उनका नाम ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) है. बच्चन परिवार की लाडली बहू देश की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. वहीं, नंबर-1 पर जूही चावला हैं.

देश की दूसरी रईस एक्ट्रेस
हुरुन इंडिया ने हाल ही में इंडिया की सबसे अमीर हीरोइनों की लिस्ट जारी की. इसी लिस्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय देश की दूसरी सबसे रईस एक्ट्रेस हैं. जबकि पहले नंबर पर जूही चावला रहीं. जूही और ऐश्वर्या के बाद इस लिस्ट में करोड़ों के नेट वर्थ के साथ प्रियंका चोपड़ा ने जगह बनाई.

ऐश्वर्या राय की बचपन की क्यूट फोटो
ऐश्वर्या राय ने अपने अलग स्टाइल और काम से एक खास पहचान बनाई. उनका हर लुक दिलकश होता है. बचपन की तस्वीरों में भी वो बहुत प्यारी दिखती हैं. उनके कई सारे फैन पेज हैं जिनपर अभिनेत्री की बचपन की तस्वीरें अक्सर छाई रहती हैं.

ऐश्वर्या राय की बचपन की तस्वीर

कितनी है ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ?
जीक्यू इंडिया वेबसाइट की जानकारी के मुताबिक, ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ 776 करोड़ रुपये है. फिल्मों और विज्ञापन के अलावा भी वो कई प्रोजेक्ट्स पर काम करती हैं. निवेश करती हैं. वो एक बड़ा नाम हैं तो उनकी ब्रांड वैल्यू भी ज्यादा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो वो एक प्रोजेक्ट के लिए लगभग 10 से 12 करोड़ रुपये लेती हैं.

इसे भी पढ़ें – भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार, जो बचपन में था ‘अब्दुल’ तो शादी के वक्त ‘जितेंद्र’, तीन बच्चों के बाप ने क्यों बदले नाम

पर्सनल लाइफ के भी होते हैं चर्चे
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर समय-समय पर इंटरनेट पर चर्चा होती है. कई बार ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है. हालांकि, कपल ने अभी तक सामने आकर इस बारे में बात नहीं की है.

Tags: Aishwarya rai, Bollywood actress, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article