18.7 C
Munich
Tuesday, October 8, 2024

न कोई बड़ा स्टार, न बड़ा बजट, 1975 में 'शोले' को जिस फिल्म ने दी टक्कर, 'माता रानी' की हुई थी असीम कृपा

Must read


नई दिल्ली. महंगे बजट फिल्मों का शोर आज नहीं सालों से रहा है. लाखों के दौर में करोड़ों की फिल्म बनती थी, तो वो सुर्खियों में छा जाती थीं. 1975 में ‘शोले’ उस दौर की महंगी फिल्मों में मानी जाती है. इस फिल्म को करीब 3 से 4 करोड़ में तैयार किया था. फिल्म ने कमाई के मामले में इतिहास रचा. लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी साल एक फिल्म आई, जिसमें न तो कोई बड़ा एक्टर था और न ही फिल्म का कोई बड़ा बजट था. लेकिन फिर भी फिल्म ने ‘शोले’ को जबरदस्त टक्कर दी.

साल 1975 में आई जिस फिल्म की बात कर रहे वो फिल्म है ‘जय संतोषी मां’. जिस दौर में लोग सिर्फ एक्शन देखना पसंद करते थे. तब इस फिल्म ने एक नया ट्रेंड भी सेट किया और इस तरह की कहानियां पर फिल्में बनने लगीं.

लो बजट की फिल्म ने मचाया धमाल
सिर्फ 20 से 25 लाख के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इन आंकड़ों ने इस फिल्म को बॉलीवुड के इतिहास में शानदार कलेक्शन करने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल कर दिया था. 1975 में आई इस फिल्म ‘शोले’ के बाद ‘जय संतोषी मां’ दूसरी सबसे बड़ी हिट थी. उसके बाद तीसरे नंबर पर फिल्म थी ‘दीवार’. फिल्म ने उस दौर में 5 करोड़ से ज्यादा का व्यापार करेंगे.

1975 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म.

फिल्म ने न कोई बड़ा स्टार और न ही एक्शन
निर्देशक विजय शर्मा की इस फिल्म में कोई बड़ा बॉलीवुड एक्टर भी नहीं है. आम लोगों के जीवन पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. खास बात यह है कि इसमें कोई एक्शन सीन्स भी नहीं है फिर भी यह मूवी लोगों के दिलों पर अलग छाप छोड़ गई.

अनीता गुहा ने निभाया था लीड रोल
‘जय संतोषी मां’ में अनीता गुहा ने लीड रोल किया था. वो एक टैलेंट हंट जीतने के बाद वह मुंबई पहुंचीं. उनके करियर में एक दौर ऐसा आया जब वह लगातार धार्मिक फिल्में करती चली गईं. उन्होंने संपूर्ण रामायण, कण-कण में भगवान, देवकन्या और महारानी पद्ममिनी जैसी फिल्में की. वह इसी तरह की फिल्मों में टाइपकास्ट हो गई थीं.

Tags: Entertainment Special



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article