19.5 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

साल 2005 की सुपरहिट फिल्म, ऋतिक रोशन को मिला था हीरो का रोल, इस वजह से रिजेक्ट कर दिया था ऑफर

Must read


Last Updated:

Bunty Aur Babli Film: अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली’ साल 2005 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. लेकिन आपको जानकर हैरान होगी कि इस मूवी के लिए ऋतिक रोशन पहली चॉइस थे ल…और पढ़ें

साल 2005 में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी फिल्म.

हाइलाइट्स

  • ऋतिक रोशन थे ‘बंटी और बबली’ के लिए पहली चॉइस.
  • इस वजह से रिजेक्ट कर दी थी सुपरहिट फिल्म
  • रानी मुखर्जी ने निभाया था हीरोइन का रोल.

नई दिल्ली. अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली’ की रिलीज को 20 साल हो चुके हैं. आज भी यह सुपरहिट फिल्म लोगों की पसंदीदा बनी हुई है. अभिषेक और रानी की परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. हाल ही में डायरेक्टर शाद अली ने फिल्म से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा बताया. उन्होंने खुलासा किया कि लीड रोल के लिए अभिषेक बच्चन नहीं बल्कि, ऋतिक रोशन को सबसे पहले चुना गया था.

‘बंटी और बबली’ में शाद अली, अभिषेक बच्चन से पहले ऋतिक रोशन को बंटी के किरदार में लेना चाहते थे. लेकिन वह छोटे शहर के ठग का किरदार निभाने को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं थे. शाद अली ने बताया कि राकेश रोशन को भी रोल पसंद आया था और वह चाहते थे कि ऋतिक यह फिल्म जरूर करें.

ऋतिक रोशन थे फिल्म के लिए पहली चॉइस

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में शाद अली ने बताया कि ऋतिक रोशन फिल्म के लिए फर्स्ट चॉइस थे. उन्होंने आगे कहा, ‘हमने कई महीनों तक उनके साथ बैठकर बातचीत की. राकेश जी (राकेश रोशन) को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी और वह चाहते थे कि ऋतिक यह फिल्म साइन करें. लेकिन उस समय ऋतिक छोटे शहर के किरदार के लिए सहज महसूस नहीं कर पा रहे थे.’ शाद ने बताया कि ऋतिक रोशन को कुछ संकोच था.’

देश का सबसे रईस सुपरस्टार, पूरे करियर में सिर्फ 1 सीक्वल में किया काम, 200 करोड़ के पार चला गया था कलेक्शन

ऋतिक रोशन ने रिजेक्ट कर दी थी मूवी

इसके बाद ऋतिक रोशन ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में अपना योगदान जरूर दिया था. शाद अली ने बताया, ‘ऋतिक के पास फिल्म को लेकर कई शानदार आइडियाज थे. दरअसल, यह ऋतिक का ही आइडिया था कि फिल्म के आखिरी सीन में बंटी और बबली को फिर से ठगी की दुनिया में लौटते दिखाया जाए. उन्होंने तर्क दिया था कि वे सुपरमैन जैसे हैं. वे अपनी पुरानी जिंदगी में वापस नहीं जा सकते और फिर कभी ठगी न करें, ऐसा नहीं हो सकता.’

रानी मुखर्जी शुरू से थीं फिल्म का हिस्सा

ऋतिक रोशन के मना करने के बाद अभिषेक बच्चन को बंटी के रोल के किए कास्ट किया गया, लेकिन रानी मुखर्जी शुरू से ही बबली के किरदार के लिए शाद की पहली पसंद थीं. मालूम हो कि फिल्म की कहानी छोटे शहरों के 2 युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मिलकर कई मजेदार ठगी की वारदातों को अंजाम देते है. बाद में ‘बंटी और बबली’ नाम से देशभर में मशहूर हो जाते हैं.

अमिताभ बच्चन ने बेटे संग पहली बार किया काम

बताते चलें कि जयदीप साहनी ने ‘बंटी और बबली’ की कहानी लिखी थी और यशराज फिल्म्स के बैनर तले यह बनकर तैयार हुई थी. यह पहला था जब अभिषेक बच्चन और उनके पिता अमिताभ बच्चन ने साथ काम किया था. कमाल की बात है कि ऐश्वर्या राय बच्चन भी फिल्म का हिस्सा थीं. तब अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी नहीं हुई थी.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

ऋतिक रोशन को मिला था हीरो का रोल, इस वजह से रिजेक्ट कर दिया था ऑफर



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article