22.3 C
Munich
Saturday, July 6, 2024

खुशखबरी! दोबारा रिलीज हो रही क्लासिक फिल्म, 20 साल बाद सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Must read


नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म लक्ष्य को रिलीज हुए 20 साल गुजर गए हैं. फिल्म 18 जून 2004 को रिलीज हुई थी. फिल्म अपनी आकर्षक कहानी, शानदार अभिनय और देशभक्ति के सदाबहार संदेश से दुनियाभर के लोगों का दिल जीता था. एक्सेल एंटरटेनमेंट ने लक्ष्य को फिर से रिलीज करने की घोषणा की है, जो 21 जून, 2024 से शुरू होगी. यह फिल्म भारत के 20 से ज्यादा शहरों में 50 से ज्यादा PVR INOX सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. यह खास सिनेमाई इवेंट दर्शकों को बड़े पर्दे पर लक्ष्य के जादू को फिर से जीने का मौका देगी.

प्रतिभाशाली फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित और जावेद अख्तर द्वारा लिखित लक्ष्य दर्शकों को साहस, विकास और भारतीय सेना के भीतर अपने उद्देश्य को खोजने की यात्रा पर ले जाता है. फिल्म में करिश्माई एक्टर ऋतिक रोशन ने करण शेरगिल का रोल निभाया है. एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर लक्ष्य की 20वीं वर्षगांठ पर एक खास ट्रेलर रिलीज किया, जिसमें फिल्म की कहानी को दमदार तरीके से बताया है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article