Last Updated:
Housefull 5 Box Office Collection Day 10: दो क्लाइमैक्स वाली ‘हाउसफुल 5’ ने दूसरे वीकेंड पर भी अच्छा कलेक्शन किया है. रविवार का कलेक्शन तो हैरान कर देने वाला है.
‘हाउसफुल 5’ ने 10 दिन में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई की.
हाइलाइट्स
- ‘हाउसफुल 5’ ने 10 दिनों में 153.75 करोड़ कमाए.
- दूसरे वीकेंड पर ‘हाउसफुल 5’ ने 26.5 करोड़ का कलेक्शन किया.
- ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ‘हाउसफुल 5’ 250 करोड़ की ओर बढ़ रही है.
मुंबई. Housefull 5 Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा स्टारर ‘हाउसफुल 5’ ने दूसरे वीकेंड पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था. दूसरे रविवार को फिल्म ने 11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस कमाई के साथ फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को दूसरे वीकेंड पर भी अच्छा रिस्पांस ऑडियंस से मिला है. फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर कुल 26.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
‘एयरलिफ्ट’ के कलेक्शन के करीब ‘हाउसफुल 5’
‘ओएमजी 2’ के 220 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार करते हुए, अक्षय कुमार अब अपने अगले माइलस्टोन से सिर्फ 3.9 करोड़ दूर हैं! ‘हाउसफुल 5’ अक्षय कुमार की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और 231.60 करोड़ के साथ ‘एयरलिफ्ट के सातवें स्थान से केवल 3.9 करोड़ दूर है.
‘हाउसफुल 5’ ने ‘ओएमजी 2’ और ‘शैतान’ को पछाड़ा
‘हाउसफुल 5’ ने लगभग 6-7% की छलांग लगाई है, लेकिन यह महत्वपूर्ण छलांग रही है क्योंकि इसने अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ और अजय देवगन की ‘शैतान’ सहित 11 बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. ‘हाउसफुल 5’ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अब तक की 69वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है!


रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें