14.3 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

Housefull 5 BO collection Day 5: 'हाउसफुल 5' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 5 दिन में दे डाली 'सिंकदर' को पटखनी

Must read


नई दिल्ली. अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल कर रही है. तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लोग पसंद कर रहे है. अपने पहले वीकेंड में फिल्म ने फर्स्ट मंडे टेस्ट को पास किया और बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म भी किया. रिलीज के पहले 4 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि, फिल्म का पांचवे दिन यानी मंगलवार को कलेक्शन सबसे कम रहा, लेकिन फिल्म ने ‘सिंकदर’ को कमाई के मामल में पटखनी दे दी है.

‘हाउसफुल 5’ का मंगलवार को अब तक का सबसे कम कलेक्शन रहा. लेकिन फिल्म ने दो रिकॉर्ड बना लिए हैं. सैकनिल्क के अर्ली आकड़ों के मुताबिक, 5वें दिन फिल्म ने करीब 10.75 करोड़ की कमाई की है. इस तरह, फिल्म का कुल संग्रह 111.25 करोड़ हो गया है.

भारत में फिल्म का डेली कलेक्शन

रिलीज के साथ फिल्म ने 24 करोड़ के साथ ओपनिंग की.
दूसरे दिन फिल्म ने 31 करोड़ रुपये कमाए.
रविवार यानी तीसरे दिन फिल्म ने 32.5 करोड़ रुपये कमाए.
चौथे दिन फिल्म ने 13 करोड़ रुपये कमाए.
पांचवे दिन की कमाई 10.75 करोड़ को मिला दे तो फिल्म ने अब तक 111.25 करोड़ कमा लिए है.

कैसा रहा ऑक्यूपेंसी रेट

10 जून को ‘हाउसफुल 5’ का हिंदी ऑक्यूपेंसी रेट 20.66% रहा. शो टाइम के हिसाब से ऑक्यूपेंसी इस प्रकार रही:
मॉर्निंग शो: 9.34%
आफ्टरनून शो: 20.50%
इवनिंग शो: 22.65%
नाइट शो: 30.14%

सिकंदर को दी मात

इसने पांचवें दिन सलमान खान स्टारर सिकंदर को भी मात दे दी. ‘हाउसफुल 5’ ने 111.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ सिकंदर के भारत में लाइफ टाइम नेट कलेक्शन 110.1 करोड़ (सैकनिल्क के आंकड़े) को मात दे दी है. इसी के साथ ये साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

स्टार-स्टड कास्ट और अनोखी स्टोरी

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा नरगिस फखरी, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीस, रितेश देशमुख और सोनदर्य शर्मा जैसे बड़े नजर आए हैं. ‘हाउसफुल 5’ की कहानी इस बार क्रूज शिप पर सेट है, जहां एक अमीर बिजनेसमैन की हत्या हो जाती है. मरने से पहले वह अपनी संपत्ति किसी ‘जॉली’ के नाम कर देता है, लेकिन मुश्किल यह है कि शिप पर तीन जॉली मौजूद हैं.

फैंस का प्यार और कॉमेडी का जलवा

अक्षय कुमार एक बार फिर अपने कॉमेडी अवतार में फैंस का दिल जीत रहे हैं. फिल्म के शानदार कलेक्शन से साफ है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आ रही है.अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में यह कितनी बड़ी सफलता हासिल करती है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article