नई दिल्ली. अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल कर रही है. तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लोग पसंद कर रहे है. अपने पहले वीकेंड में फिल्म ने फर्स्ट मंडे टेस्ट को पास किया और बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म भी किया. रिलीज के पहले 4 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि, फिल्म का पांचवे दिन यानी मंगलवार को कलेक्शन सबसे कम रहा, लेकिन फिल्म ने ‘सिंकदर’ को कमाई के मामल में पटखनी दे दी है.
भारत में फिल्म का डेली कलेक्शन
रिलीज के साथ फिल्म ने 24 करोड़ के साथ ओपनिंग की.
दूसरे दिन फिल्म ने 31 करोड़ रुपये कमाए.
रविवार यानी तीसरे दिन फिल्म ने 32.5 करोड़ रुपये कमाए.
चौथे दिन फिल्म ने 13 करोड़ रुपये कमाए.
पांचवे दिन की कमाई 10.75 करोड़ को मिला दे तो फिल्म ने अब तक 111.25 करोड़ कमा लिए है.
कैसा रहा ऑक्यूपेंसी रेट
मॉर्निंग शो: 9.34%
आफ्टरनून शो: 20.50%
इवनिंग शो: 22.65%
नाइट शो: 30.14%
सिकंदर को दी मात
इसने पांचवें दिन सलमान खान स्टारर सिकंदर को भी मात दे दी. ‘हाउसफुल 5’ ने 111.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ सिकंदर के भारत में लाइफ टाइम नेट कलेक्शन 110.1 करोड़ (सैकनिल्क के आंकड़े) को मात दे दी है. इसी के साथ ये साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
स्टार-स्टड कास्ट और अनोखी स्टोरी
फैंस का प्यार और कॉमेडी का जलवा
अक्षय कुमार एक बार फिर अपने कॉमेडी अवतार में फैंस का दिल जीत रहे हैं. फिल्म के शानदार कलेक्शन से साफ है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आ रही है.अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में यह कितनी बड़ी सफलता हासिल करती है.