14.5 C
Munich
Friday, September 20, 2024

हॉरर थ्रिलर 'तुम्बाड' ने एडवांस बुकिंग से कमाए करोड़ों, लाखों में सिमटी शाहरुख खान-प्रीति जिंटा की 'वीर जारा'

Must read


मुंबई. बॉक्स ऑफिस पर आज दो बहुत ही पॉपुलर फिल्में री-रिलीज हो रही हैं. पहली शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर ‘वीर जारा’ और दूसरी साल 2018 की हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ है. वीर जारा शाहरुख के करियर की बेस्ट रोमांटिक ड्रामा है, जो 2004 में रिलीज हुई. फिल्म ने उस टाइम पर 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बनाया था. यह दो दशक बाद पर्दे पर फैंस के लिए बड़े पर्दे पर फिर से उतारी जा रही है. दोनों की एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है. हालांकि, एडवांस बुकिंग के मामले में ‘तुम्बाड’, ‘वीर जारा’ से आगे चल रही है.

‘तुम्बाड’ को ऑडियंस से आज भी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म को राही अनिल बर्वे ने डायरेक्ट किया था. यह हॉरर-थ्रिलर जब 2018 में रिलीज हुई थी, तब इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी स्ट्रगल किया था और 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिर भी इसने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. इसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा. एडवांस बुकिंग से पता चलता है कि यह दूसरी बार सफल होगी.

‘तुम्बाड’ की एडवांस बुकिंग पर सोहम शाह का इंस्टाग्राम पोस्ट.

‘तुम्बाड’ के एडवांस बुकिंग में इतने टिकट

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘तुम्बाड’ ने प्री-सेल के दौरान तीन नेशनल थिएटर चेन में 21,000 टिकट बेचे. पीवीआर आईनॉक्स ने 15000 टिकट बेचे, जबकि सिनेपोलिस ने 6000 बेचे और मूवीमैक्स चेन ने 1000 टिकट बेचे हैं. इससे पता चलता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस स्ट्रॉन्ग होल्ड रखेगी. टिकट सेल के आधार पर ‘तुम्बाड’ पहले दिन 1 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है.

‘वीर जारा’ का बिके सिर्फ इतने टिकट

जबकि यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ‘वीर जारा’ के पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसी प्रमुख सिनेमा चेन एडवांस बिक्री के तौर पर 3,250 टिकट बेचे. वहीं, मूवीमैक्स चेन ने 300 से ज़्यादा टिकटें बेचीं, जो इस हफ्ते रिलीज हुई नई फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ से ज़्यादा है. उम्मीद है कि ‘वीर जारा’ पहले दिन 15-20 लाख रुपये कमाएगी. वीर जारा पूरे भारत में 250 स्क्रीन पर फिर से रिलीज़ होगी. हर थिएटर में हर दिन केवल एक शो होगा.

Tags: Box Office Collection, Shah rukh khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article