Last Updated:
विद्या बालन, प्राची देसाई, मृणाल ठाकुर, राधिका मदान जैसे कई एक्टर्स ने छोटे पर्दे पर धाक जमाने के बाद बड़े पर्दे का रुख किया. बरसों पहले भी एक एक्टर ने टीवी की दुनिया के बाद फिल्मों में कदम रखा था और वो आजतक राज…और पढ़ें
नई दिल्ली. बॉलीवुड में कुछ कर दिखाने का सपना लिए यूं तो लाखों लोग सपनों की नगरी मुंबई आते हैं. कुछ के लिए ये सपना इतना बड़ा होता है कि वो इसके लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाने से भी हिचकिचाते नहीं हैं. तमिल फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने देश और विदेश के एक नहीं बल्कि कई नामी कॉलेज से पढ़ाई की, लेकिन फिर अपने एक्टिंग के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने अपना सबकुछ ताक पर रख दिया.
ये एक्टर हिंदी और साउथ इंडस्ट्री में जलवा बिखेर चुके आर माधवन हैं. आज आर माधवन की गिनती बॉलीवुड के सबसे मंझे हुए कलाकारों में होती है. छोटे पर्दे से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद आर माधवन ने मणिरत्नम की तमिल रोमांटिक फिल्म ‘अलाई पायुथे’ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. इसमें माधवन के अभिनय को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था और इसके साथ ही फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर भी जबरदस्त सफल रही थी.
सीरियल से की थी एक्टिंग की शुरुआत
हिंदी फिल्मों में आर माधवन ने फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. दीया मिर्जा के साथ उनकी इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. लवर बॉय ‘मैडी’ के रोल में माधवन छा गए थे. फिल्मों की दुनिया में कदम रखने से पहले एक्टर कई सीरियल्स में नजर आए थे. जब उन्होंने अपने पहले सीरियल के लिए ऑडिशन दिया था, तो उन्हें शो में एक छोटा से बेईमान का किरदार ऑफर हुआ था. हालांकि सीरियल के लिए उनकी फीस 2500 रुपए प्रतिदिन थी और इसलिए माधवन ने शो कर लिया था.
विदेश में कई जगह से ली है डिग्री
इसके बाद वो ‘बनेगी अपनी बात’, ‘घर जमाई’, ‘आरोहण’, ‘साया’, ‘सी हॉक्स’ जैसे कई पॉपुलर सीरियल्स का हिस्सा रहे जिससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले आर माधवन ने पढ़ाई के क्षेत्र में कई झंडे गाड़े थे. उन्होंने कनाडा, यूके और जापान से कई डिग्री हासिल की हैं. वो महाराष्ट्र में एनसीसी के कैडेट भी रहे थे.
एक्टिंग के लिए दांव पर लगाया सबकुछ
एक्टर ने पब्लिक स्पीकिंग का कोर्स किया था और उसके बाद उन्होंने पब्लिक स्पीकिंग की क्लासेस भी दी थी. आर माधवन ने पब्लिक स्पीकिंग में चैंपियनशिप जीती थी और उसके बाद उन्होंने जापान के टोक्यो में यंग बिजनेसमैन कॉन्फ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि एक्टिंग के लिए उन्होंने ये सब कुछ छोड़ दिया.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 23, 2025, 15:17 IST
न बॉडी, न चार्मिंग लुक, सबकुछ दांव पर लगाकर रखा एक्टिंग में कदम