22.7 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

मनोज कुमार ने निकाली थी टॉप एक्ट्रेस की हेकड़ी, सेट पर फूट-फूट कर रोई थीं नई-नवेली दुल्हन, अजीबोगरीब थी वजह

Must read


Last Updated:

Manoj Kumar Life Story:हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग के अलावा वह डायरेक्शन में भी परफेक्ट थे. अपने परफेक्शन के लिए वह इतने सीरियस…और पढ़ें

मेकर्स की पहली पसंद थीं ये एक्ट्रेस

हाइलाइट्स

  • मनोज कुमार ने फिल्म ‘क्रांति’ के सेट पर हेमा मालिनी को फटकार लगाई.
  • शादी के अगले दिन हेमा ने सफेद साड़ी पहनने से मना किया.
  • ‘क्रांति’ सुपरहिट रही, जबकि ‘रजिया सुल्तान’ फ्लॉप हुई.

नई दिल्ली. मनोज कुमार इंडस्ट्री की वो जानी मानी हस्ती है, जिन्होंने अपने किरदारों को ना सिर्फ जीया, बल्कि उन्हें अमर कर दिया. वह एक्टिंग के साथ-साथ फिल्ममेकिंग में भी महारथी थे. अपने काम के लिए वह किसी से लाग लपेट नहीं रखते थे. एक बार तो उन्होंने काम के सिलसिले में ही इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हेमा मालिनी को ही फटकार लगा दी थी.

बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना हेमा मालिनी ने एक्टिंग की दुनिया में वो जगह बनाई थी कि हर मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में काम करने के तरसा करते थे. एक्टिंग करियर में एक्ट्रेस ने कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिनमें लोग दिग्गज अभिनेत्री की खूबसूरती के दीवाने हो गए थे. खुद धर्मेंद्र भी उनकी खूबसूरती पर लट्टू थे. लेकिन इसी दिग्गज अभिनेत्री की मनोज कुमार ने जमकर क्लास लगाई थी.

‘बोल्ड सीन नहीं करूंगी’, टॉप एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की राज कपूर की ब्लॉकबस्टर, नई हीरोइन ने लपका रोल बन गईं सुपरस्टार

हेमा मालिनी की बात सुनते ही हो गए थे आग बबूला
बात साल 1981 की है, जिस वक्त मनोज कुमार अपनी फिल्म ‘क्रांति’बना रहे थे. इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्ट भी किया था और फिल्म में एक्टिंग भी की थी. फिल्म उस दौर की बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में हेमा मालिनी ने लीड रोल निभाया था. जब हेमा इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी, उसी वक्त वह एक और फिल्म ‘रजिया सुल्तान’ की भी शूटिंग कर रही थीं. एक बार धर्मेंद्र से शादी के अगले ही दिन बाद हेमा ‘क्रांति’ की शूटिंग के सेट पर पहुंची. उन्होंने मनोज कुमार से जल्दी जाने के लिए पूछा कि उन्हें दूसरी फिल्म की शूटिंग भी करनी है. मनोज का लगा कि हेमा रजिया सुल्तान को ज्यादा अहमियत दे रही हैं. ये सुनते ही वह नाराज हो गए थे.

सफेद साड़ी ने बिगाड़ दिया था सारा खेल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार शादी से अगले ही दिन हेमा को विधवा की भूमिका का एक सीन शूट करना था. लेकिन शादी के अगले ही दिन हेमा मालिनी सफेद साड़ी नहीं पहनना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने पूरे शूटिंग ही नहीं की. उनकी इस बात से मनोज कुमार काफी खफा हो गए थे. क्योंकि उन्हें ये खबर लग चुकी थीं कि वह बिना बताए दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. गुस्से में हेमा की मनोज ने ऐसी हेकड़ी निकाली की उन्हें पूरा दिन साइट पर बिठाए रखा, जबकि उस दिन कोई शूटिंग नहीं हुई थी.

बता दें कि बाद में जब दोनों फिल्में रिलीज हुई तो, मनोज कुमार की फिल्म ‘क्रांति’ बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म साबित हुई. फिल्म में हेमा मालिनी के अलावा दिलीप कुमार, मनोज कुमार, शशि कपूर,शत्रुघ्न सिन्हा और परवीन बॉबी नजर आई थीं. वहीं उनकी रजिया सुल्तान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

homeentertainment

मनोज कुमार ने निकाली थी टॉप एक्ट्रेस की हेकड़ी, सेट पर फूट-फूट कर रोई थीं…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article