नई दिल्ली. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे. दोनों की जिंदगी की फिल्म की कहानी से कम नहीं है. शादी और 4 बच्चों के पिता होने के बाद धर्मेंद्र को ड्रीम गर्ल से दिल लगा बैठे. जब असल जिंदगी में उनके अफेयर की चर्चाएं शुरू हुईं, तो हेमा मालिनी के मम्मी-पापा ने उन पर नजर रखनी शुरू कर दी. हेमा मालिनी के साथ उनके पापा भी सेट पर जाया करते थे. इतनी बंदिशों के बाद भी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को मिलने से कोई नहीं रोक पाया.
धर्मेंद्र का जब हेमा मालिनी से अफेयर शुरू हुआ था, तब वे शादीशुदा थे और उनके प्रकाश कौर से चार बच्चे थे. धर्मेंद्र, हेमा मालिनी के प्यार के आगे बेबस थे. आखिर में दोनों ने समाज की सभी बाधाओं को पीछे ढकेला और 1980 में ब्याह कर लिया.
क्यों नहीं गईं धर्मेंद्र के घर
हेमा ने पत्रकार-फिल्म निर्माता राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखित अपनी जीवनी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में खुलासा किया कि क्यों उन्होंने आजतक अपनी सौतन के घर कदम नहीं रखा है. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं. हेमा मालिनी अपनी फैमिली में खुश रहती हैं वो धर्मेंद्र की पहली पत्नी और फैमिली में इंटरफेयर नहीं करती हैं. उन्होंने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि धर्मेंद्र से शादी के बाद वो कभी प्रकाश कौर से नहीं मिलीं क्योंकि वो उनके परिवार में परेशानी पैदा नहीं करना चाहती थीं.
धर्मेंद्र से शादी के साथ लिया था फैसला
हेमा मालिनी ने खुलासा किया था कि उन्होंने कभी भी धर्मेंद्र के घर में कदम नहीं रखा है. धर्मेंद्र से शादी करने से पहले ही उन्होंने ये फैसला कर लिया था कि वह किसी ‘अन्य’ परिवार के साथ हस्तक्षेप नहीं करेंगीं. हालांकि, वह अपनी शादी से पहले विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ आई थीं, लेकिन धर्मेंद्र से शादी के बाद हेमा मालिनी और प्रकाश कौर दोनों की कोई मुलाकात नहीं हुई.
धरम जी ने जो मेरे और मेरी बेटियों…
उन्होंने कहा था, ‘मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती थी. धरमजी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो कुछ भी किया, मैं उससे खुश हूं.’ उन्होंने एक पिता की भूमिका निभाई, जैसे कोई भी पिता निभाएगा. मुझे लगता है मैं इससे खुश हूं. आज मैं एक कामकाजी महिला हूं और मैं अपनी गरिमा बनाए रखने में सक्षम हूं क्योंकि मैंने अपना जीवन कला और संस्कृति के लिए समर्पित कर दिया है.
प्रकाश कौर का बहुत सम्मान करती हैं हेमा
हेमा मालिनी ने कहा था, ‘मैंने प्रकाश के बारे में कभी बात नहीं की है, लेकिन मैं उसका बहुत सम्मान करती हूं. यहां तक कि मेरी बेटियां भी धरमजी के परिवार का सम्मान करती हैं. दुनिया मेरे जीवन के बारे में विस्तार से जानना चाहती है, लेकिन यह दूसरों को जानने के लिए नहीं है. ये जानना किसी का काम नहीं है.’
सिर्फ ईशा की हुई है सौतली मां से मुलाकात
हेमा मालिनी के परिवार से ईशा देओल अकेली हैं जो धर्मेंद्र के घर गई थीं. जब धर्मेंद्र के छोटे भाई, अजीत सिंह देयोल, जो अभय देयोल के पिता भी हैं, अस्वस्थ थे. तब ईशा, अपने चाचा को देखने के लिए उत्सुक थीं, उनसे मिलने उनके घर गई थीं.
Tags: Dharmendra, Entertainment news., Hema malini
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 09:36 IST