16 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

पिता IAS ऑफिसर, पति रैपर, NIFT से पढ़ाई कर बनी टॉप एक्ट्रेस, TV-OTT से बड़े पर्दे तक, रूल करती है 40 की हीरोइन

Must read


Last Updated:

Happy Birthday Shweta Tripathi Birthday: टीवी, ओटीटी और बड़े पर्दे पर रूल करने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी, जिन्हें लोग गोलू गुप्ता के नाम से भी जानने लगे हैं, का बर्थडे है. वह 40 साल की हो गई हैं.

रेखा से साथ बात करते हुए बर्थडे गर्ल. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

हाइलाइट्स

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की.
  • श्वेता त्रिपाठी को ‘मसान’ से मिली पहचान
  • श्वेता त्रिपाठी ने रैपर स्लो चीता से की शादी
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम एक्ट्रेस हैं, जिनका ओटीटी और बड़े पर्दे पर सिक्का चलता हो. आज एक ऐसी एक्ट्रेस का बर्थडे है, जो ओटीटी पर सबसे पॉपुलर रही है. साथ ही बड़ी स्क्रीन पर भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. आज यह एक्ट्रेस 40 साल की हो चुकी है. 6 जुलाई 1985 को इस लड़की दिल्ली में जन्म हुआ. पिता आईएएस ऑफिसर थे, तो अंडमान निकोबार और मुंबई में भी पढ़ाई की. इस एक्ट्रेस का नाम श्वेता त्रिपाठी है. वह आज 40 साल की हो गई हैं.

श्वेता त्रिपाठी ने ‘मसान’ में ‘शालू गुप्ता’ के किरदार से ऑडियंस का दिल जीता. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से पढ़ाई के बाद उन्होंने मुंबई में थिएटर और प्रोडक्शन में काम शुरू किया. ‘क्या मस्त है लाइफ’ में ‘जेनिया खान’ के किरदार से टीवी पर शुरुआत करने वाली श्वेता ने ‘हरामखोर’, ‘गॉन केश’ और ‘मिर्जापुर’ में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया.

Shweta Tripathi
पति स्लो चीता के साथ श्वेता त्रिपाठी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

श्वेता त्रिपाठी को ‘मसान’ से मिली पहचान

श्वेता त्रिपाठी ने कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं. उन्हें पहली बार ‘मसान’ से पॉपुलैरिटी मिली. फिल्म में वह विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड बनी थी. श्वेता ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है. उन्होंने टाटा स्काई, मैकडॉनल्ड्स, तनिष्क और वोडाफोन जैसे ब्रांड्स के लिए शूट किया है. वह फेमिना की फोटो एडिटर भी थीं.

श्वेता त्रिपाठी ने रैपर स्लो चीता से की शादी

श्वेता ने 2018 में रैपर चैतन्य शर्मा (स्लो चीता) से गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की. दोनों की मुलाकात एक फ्लाइट में हुई थी, जो रोमांटिक प्रपोजल तक पहुंची. श्वेता को स्कूबा डाइविंग और जर्नी का शौक है.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

पिता IAS ऑफिसर, पति रैपर,TV-OTT से बड़े पर्दे तक, रूल करती है 40 की हीरोइन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article