मुंबई. बीते कुछ सालों में इंडस्ट्री में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. बॉलीवुड तो ईडी से लेकर एनसीबी तक के निशाने पर रहा. खासतौर पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद. समय-समय पर इनकम टैक्स वाले भी छापेमारी करते हैं. कोई कलाकार इसमें फंस गया, तो कई बच गया. यहां हम 123 फिल्मों में कम कर चुकी एक्ट्रेस से जुड़ा किस्सा बताने जा रहे हैं. आज उनका बर्थडे है. इस एक्ट्रेस बॉलीवुड पर 20 साल राज किया और 40 साल तक काम किया. हम बात कर रहे हैं माला सिन्हा की. एक समय में वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस थीं.
माला सिन्हा ने गुरुदत्त, अशोक कुमार, दिलीप कुमार, राजकुमार, मनोजकुमार, राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकारों संग काम किया और कई सुपरहिट फिल्में दीं. कहा जाता है कि टॉप एक्ट्रेस होने के बाद भी वह बहुत ही कंजूस टाइप की महिला थीं. लाखों करोड़ों कमाने वाली हीरोइन खुद घर के काम करती थीं. पैस खर्च न हो इसलिए नौकर नहीं रखे थे.
माला सिन्हा ने आज 88 साल की हो गई हैं.
माला सिन्हा ने पैसे तो खूब कमाए और जोड़े. लेकिन एक बार बड़ी मुसीबत में भी फंस गई. साल 1978 में एक दिन माला सिन्हा के घर इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापा मार दिया. इस छापेमारी में उनकी बाथरूम की दीवार से 12 रुपए बरामद हुए. एक आने, दो आने और पैसों में दिहाड़ी मिलने वाले उस जमाने इतने रुपए एक बड़ी रकम मानी जाती थी.
माला सिन्हा की शादी की तस्वीर. उनके पति का इस साल ही निधन हुआ.
माला सिन्हा को पिता और वकील ने दी थी वेश्यावृति करने की झूठी सलाह
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, माला सिन्हा अपनी मेहनत से कमाए गए पैसों को इस तरह जाता हुआ नहीं देख सकती थीं. उन्होंने अधिकारियों से काफी बातचीत की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. उन्होंने कोर्ट को रुख किया. माला के वकील और उनके पाता अल्बर्ट ने पैसे को वापिस पाने के लिए एक सलाह दी.
माला सिन्हा ने कोर्ट में दिया झूठा बयान
माला सिन्हा ने अपने पिता और वकील की सलाह मानी. माला ने कोर्ट में बयान दिया कि उन्होंने वैश्यावृत्ति के जरिए यह पैसे कमाए हैं. बस फिर क्या था. यही वकील और पिता की गलत सलाह उनके करियर पर भारी पड़ गई. उनकी इमेज खराब हुई और फिल्में मिलना कम हो गया. जो एक्ट्रेस साल 5-6 फिल्में करती थीं. वह अब 1-2 फिल्मों तक सिमट गईं.
Tags: Happy birthday, Mala Sinha
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 10:50 IST