Last Updated:
Govinda Wife Sunita Ahuja Video: तलाक पर चुप्पी तोड़ने के बाद पहली बार सुनीता आहूजा पैपराजी के कैमरों के कैद हुईं. इस दौरान वो अपने बेटे यशवर्धन के साथ दिखाई दी. लेकिन जैसे ही पैप्स ने उनसे गोविंदा के बारे में …और पढ़ें
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का वीडियो वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
- सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों को गलत बताया था.
- गोविंदा के बारे में पूछने पर सुनीता का रिएक्शन वायरल हुआ.
- फैंस को सुनीता का गोविंदा पर रिएक्शन पसंद नहीं आया.
नई दिल्ली. गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर पिछले दिनों खबरें थीं कि दोनों अपना सालों की रिश्ता खत्म कर रहे हैं. दोनों के इस रिश्ते को लेकर तरह तरह की बातें सामने आईं और फिर काफी समय के बाद हीरो नंबर 1 की पत्नी ने चुप्पी तोड़ी और इन खबरों को बकवास बताया. तलाक पर चुप्पी तोड़ने के बाद पहली बार सुनीता आहूजा पैपराजी के कैमरों के कैद हुईं. इस दौरान वो अपने बेटे यशवर्धन के साथ दिखाई दी. लेकिन जैसे ही पैप्स ने उनसे गोविंदा के बारे में पूछा तो उन्होंने शॉकिंग रिक्शन दिया, जिसके देखने के बाद चीची के फैंस गुस्सा कर रहे हैं.
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बिगड़े रिश्तों की खबरों के बाद ये पहली बार था जब मीडिया से टकरा गईं. उन्होंने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें गलत बताया था. अब हाल ही में सुनीता आहूजा अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड समारोह में पहुंचीं. लेकिन गोविंदा को साथ न देख लोगों का दिमाग फिर ठनक गया.
सुनीता आहूजा का वीडियो वायरल
सुनीता आहूजा ने अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका ध्यान खींचा. लेकिन गोविंदा के बारे में पूछे ही उन्होंने ऐसा मुंह बनाया कि वो रिएक्शन चीची के फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आया. जब उनसे पूछा गया कि गोविंदा कहां हैं तो उन्होंने चौंकाने वाला रिएक्शन दिया. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
‘गोविंदा सर कहां हैं?’
दरअसल, जब सुनीता और यशवर्धन पैपराजी के सामने पोज दे रहे थे, तो एक मीडिया प्रोफेशनल ने एक्साइटमेंट से पूछा, ‘गोविंदा सर कहां हैं?’ सुनीता ने हैरानी से कहा ‘क्या!’ और फिर उनकी हंसी ने सभी को हंसा दिया. जब एक अन्य फोटोग्राफर ने कहा कि गोविंदा शायद देर से आएंगे, तो सुनीता ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘लास्ट बट नॉट द लीस्ट.’
चीची के फैंस क्या बोले
जैसे ही वे रेड कार्पेट से हटने वाले थे, एक पैपराजी ने कहा कि वे ‘हीरो नंबर 1’ एक्टर को बहुत मिस कर रहे हैं. इस पर सुनीता ने कहा, ‘हम लोग भी कर रहे हैं.’ उनकी मजाकिया लहजे ने फैंस को गोविंदा की अनुपस्थिति के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया. हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो कुछ लोगों को सुनीता को रिएक्शन पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा- ‘उन्हें ये याद रखना चाहिए कि वो और उनके बच्चे जो कुछ भी हैं या जिसके लिए जाने जाते हैं, वह गोविंदा और उनके स्टारडम की वजह से हैं.’ एक अन्य ने कॉमेंट कर लिखा- ‘ये अलग लेवल की राखी सावंत है.’