6.5 C
Munich
Wednesday, September 18, 2024

महाभारत का रिजेक्ट किया ऑफर, सनी देओल की ब्लॉकबस्टर को भी ठुकराया, सुपरस्टार जो अब है गुमनाम

Must read


नई दिल्ली. गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत में कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. बैक-टू-बैक हिट देने वाले गोविंदा के पास कभी इतनी भी फुरसत नहीं था कि वह स्क्रिप्ट पढ़े वह अपनी मर्जी से ही शॉट कंप्लीट कर दिया करते थे. उस दौर ने कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है, हालांकि आज वह एक फिल्म में काम करने को तरस रहे हैं.

90 के दशक में बॉलीवुड में गोविंदा का दबदबा था. उनकी फिल्में रिलीज से पहले ही हिट की गारंटी बन जाती थीं. बॉक्स ऑफिस पर तो उनकी फिल्में बंपर कमाई करती थीं. उस दौर में गोविंदा के स्टारडम के सामने बड़े-बड़े स्टार्स फीके पड़ जाते थे. बहुत कम लोगों को पता होगा कि बॉलीवुड डेब्यू के बाद गोविंदा ने 6 दर्जन फिल्में साइन की थी और उसके बाद वह बीमार हो गए थे और कई फिल्में उन्हें छोड़नी पड़ी थी.

बिना किसी शोर-शराबे के रिलीज हुई फिल्म, 6 साल में पूरी हुई शूटिंग, 5 करोड़ी मूवी तीन गुना कमाई कर बनी हॉरर नंबर 1

ठुकरा दिया था महाभारत का बड़ा ऑफर
गोविंदा ने साल 1986 में आई फिल्म इल्जाम से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. कभी गोविंदा काम पाने के लिए राजश्री स्टूडियो के चक्कर काटा करते थे. उसी दौर में गोविंदा को सीरियल महाभारत में अभिमन्यु का किरदार मिला था. लेकिन इस बीच उन्हें फिल्म मिल गई और उन्होंने महाभारत सीरियल का ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया था.

सनी देओल की ब्लॉकबस्टर कर दी थी रिजेक्ट
गोविंदा ने यूं तो अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के ऑफर रिजेक्ट भी किए हैं. इंडिया टीवी के एक पॉपुलर शो में गोविंदा ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि उन्होंने अनिल शर्मा की ब्लॉकबस्टर गदर का ऑफर ठुकरा दिया था. वजह पूछने पर उन्होंने बताया था कि जब मुझे ये फिल्म ऑफर की गई थी, उस वक्त इसमें बहुत गाली-गलोच थी. लेकिन बाद में जब फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म में ऐसा कुछ नहीं था.

बता दें कि गोविंदा एक ऐसे सुपरस्टार थे जिनकी फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते थे. लेकिन देखते ही देखते गोविंदा का करियर ग्राफ गिरने लगा. बॉक्स ऑफिस पर गोविंदा की आखिरी हिट फिल्म ‘पार्टनर’ थी, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी. इसके बाद तो गोविंदा इंडस्ट्री से गुमनाम ही हो गए. काफी समय से वह किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Govinda



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article