नई दिल्ली. साल 2013 में अपने सिने करियर की शुरुआत करने वाला वो एक्टर, जिसने डेब्यू फिल्म से ही अपने क्यूट फेस के चलते लोगों का ध्यान खींचा और अपनी पहचान बना ली. जाने माने प्रोड्यूसर का बेटा होने के बाद भी ये एक्टर सफलता का स्वाद चखने से वंचित रह गया. महज दो फिल्में देकर एक्टर ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.
अगर आपने साल 2013 में आई फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ देखी होगी तो फिल्म में नजर आए क्यूट हीरो गिरीश कुमार तो आपको याद ही होंगे. वही गिरीश जिन्होंने डेब्यू करते ही फैंस के दिलों पर पहली ही फिल्म से कब्जा कर लिया था. फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ में काम करने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट श्रुति हासन नजर आई थी. लेकिन अब सालों से गिरीश एक्टिंग से दूर हैं.
रेखा का हीरो, शशि कपूर ने दी डेब्यू फिल्म, मजबूरी में बना माधुरी दीक्षित का ड्राइवर, बेटे ने भी 15 साल किया संघर्ष
जाने माने प्रोड्यूसर के बेटे हैं गिरीश
गिरीश कुमार ने साल 2013 में श्रुति हासन के साथ फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उनके पिता फिल्म प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी हैं. वह आखिरी बार साल 2018 में कोलेक्ट्रल डेमेज नामक एक शॉर्ट फिल्म में नजर आए थे. लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद एक्टर दोबारा किसी फिल्म में नजर नहीं आए थे.
दूसरी फिल्म में ही सिमट गया करियर
गिरीश को डेब्यू फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ से पॉपुलैरिटी तो मिल गई थी. लेकिन उन्हें वो मुकाम नहीं मिला था कि वह इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा पाते. इसके बाद साल 2016 में रोमांटिक फिल्म ‘लवशुदा’ में नजर आए, लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसके बाद तो वह एक शॉट फिल्म में ही दिखे. बड़े प्रोड्यूसर का बेटा होने के बाद भी एक्टर का करियर कुछ खास सफल नहीं हो पाया.
बता दें कि गिरीश ने साल 2016 में ‘लवशुदा’ की रिलीज से पहले ही अपने बचपन के प्यार क्रसना मंगवानी से शादी रचा ली थी, लेकिन उन्होंने अपनी शादी को सीक्रेट रखने का फैसला किया.
Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 11:06 IST