Last Updated:
वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें आहान शेट्टी का रफ-टफ लुक दिखा. दिलजीत दोसांझ पर अस्थायी बैन हटाया गया है. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.
‘बॉर्डर 2’ की स्टारकास्ट. (फोटो साभारः IANS)
वहीं, दूसरी तस्वीर भी कुछ ऐसी ही हैं, जिसमें वर्दी और हाथ दोनों मिट्टी में सने हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए वरुण ने छोटा सा कैप्शन लिखा – ‘बॉर्डर 2’. वरुण धवन का पोस्ट उस समय आया है जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने दिलजीत दोसांझ पर लगाया गया अस्थायी बैन कुछ समय के लिए हटा लिया.


अहान शेट्टी का रफ-टफ लुक.
‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रे्स हानिया आमिर के होने पर विवाद
‘बॉर्डर 2’ रिलीज डेट
‘बॉर्डर 2’ जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म थी. उसमें सनी, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे. ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल लीड रोल में होंगे. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है. अनुराग ने इससे पहले 2019 में अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी’ का निर्देशन किया था.


रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें