01
नई दिल्ली. दिवाली आने में बस अब 7 दिन रह गए हैं. आम लोग जहां घरों का साफ-सफाई और घर की शोपिंग में लगे हैं. वहीं, बॉलीवुड का दिवाली सेलिब्रेशन अभी से शुरू हो गया है. मशहूर बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इसकी शुरूआत की. हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने दिवाली पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. रेखा, काजोल, गौरी खान से लेकर अनन्या पांडे और सुहाना खान सहित कई सेलेब्स इस पार्टी का हिस्सा बने. लेकिन पार्टी में आलिया भट्ट को देखने के बाद वो लोगों के निशाने पर आ गईं और ट्रोल हो गईं, ऐसा क्यों हुआ चलिए आपको बताते हैं.