02
अगर आपने फिल्म फिल्म सौदागर, फर्स्ट लव लेटर,अग्नि साक्षी, मझधार, इंडियन ,खामोशी, सलाखें, गुप्त, कच्चे धागे, दिल से, राजा को रानी से प्यार हो गया जैसी फिल्में देखी होंगी तो आपको इस मासूल लड़की की कमाल एक्टिंग जरूर देखी होगी. हालांकि इन फिल्मों की शूटिंग के वक्त ये लड़की काफी खूबसूरत और जवान हो चुकी थी. वहीं संजू और प्रस्थानम जैसी फिल्मों में वह काफी उम्र की हो गई थी. इन फिल्मों में इस अदाकार ने मां और सास का रोल प्ले किया था.